India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • Coronavirus: महाराष्ट्र में 156 विदेशियों के खिलाफ वीजा उल्लंघन के मामले दर्ज
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

Coronavirus: महाराष्ट्र में 156 विदेशियों के खिलाफ वीजा उल्लंघन के मामले दर्ज

Coronavirus: महाराष्ट्र में 156 विदेशियों के खिलाफ वीजा उल्लंघन के मामले दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: 

Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ वीजा नियम उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं. इन सभी के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट सेक्शन 14 बी और आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह सभी मामले मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, अमरावती, नांदेड़, नागपुर, पुणे, अहमदनगर, चंद्रपुर व गड़चिरोली में दर्ज किए गए हैं. कुल 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

इन सभी विदेशियों पर आरोप है कि वे पर्यटन वीजा पर आए थे लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इनमें कजाकिस्तान के नौ, दक्षिण अफ्रीका का एक, बांग्लादेश के 13, ब्रूने के चार, आयवोरियन्स के 9, ईरान के एक, टोगो के छह, म्यांमार के 18, मलेशिया के आठ, इंडोनेशिया के 37, बेनिन का एक, फिलिपीन के 10, अमेरिका का एक, तंजानिया के 11, रूस के दो, जीबोती के पांच, घाना का एक और किर्गिस्तान के 19 लोग शामिल हैं. इन सभी को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है.

इधर मुंबई के वडाला में लॉकडाउन की वजह से बंद वाइन की दुकान से 35 हजार की कैश के साथ 271300 रुपये की शराब चोरी हो गई. चोरी की ये वारदात वडाला के पुनीत वाइन में हुई. चोर अपने साथ दुकान में रखे 35 हजार रुपये और 182 शराब की बोतलें ले गए. चोर शराब की दुकान के शटर का लॉक तोड़कर अंदर घुसे थे. आरएके मार्ग पुलिस थाना मामले की तफ्तीश कर रहा है.

Share this story on

Coronavirus: महाराष्ट्र में 156 विदेशियों के खिलाफ वीजा उल्लंघन के मामले दर्ज

न्यूज़रूम से