केरल, महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे लोगों को फिर से चिंता होने लगी है. शनिवार तक दिल्ली में कोविड-19 के 23 मामले सामने आये हैं. संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बिस्तरों, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को लेकर परामर्श जारी किया है. यह पहली बार है जब दिल्ली में लगभग तीन वर्षों के बाद कोविड-19 के मामले सामने आए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं और सरकार मरीजों के दिल्ली के निवासी होने या उनके शहर से बाहर की यात्रा करने को लेकर जानकारी जुटा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमने सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों, चिकित्सकों और उनकी टीम के साथ पहले ही समन्वय कर लिया है. पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
बयान में कहा गया है कि तैयारियों के संदर्भ में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है तथा त्वरित प्रतिक्रिया और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और जनता को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तैयारियों के संबंध में दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को एक परामर्श जारी किया था. जिसमें सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी मरीजों के सैंपल लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा है.
गाइडलाइन में यह भी कहा गया कि सभी अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और टीके की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने यह भी कहा कि 8 डॉक्टरों को करोना की निगरानी के लिए लगाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि 39 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्लिनिक खोले जाएँगे.
दूसरी ओर दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों पर सर गंगा राम हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन प्रो. (डॉ.) एम वली ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि ये हमारी सुस्ती रही कि हमने आईएलआई और इनफ्लुएंजाई इलनेस के मरीज पूरी तरह स्क्रीन नहीं किया. हमने पहले भी कुछ बातें कही थी कि जैसे कोरोना हमारे बीच से जाएगा नहीं.
यह भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ रहे मामले... दिल्ली के बाद कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीIs COVID-19 More Dangerous Now?: कोरोना के मामले दोबारा क्यों बढ़ रहे हैं? और क्या वाकई चिंता की बात है, क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और सरकार और हॉस्पिटल की क्या तैयारियां हैं. आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.
COVID-19 Update: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "30 बेड का एक विशेष वार्ड बनाया गया है. ऑक्सीजन की भरपूर और पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.
COVID-19 Latest Update: मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मरीज एनएचएमएमआई अस्पताल में भर्ती है. उसे सिंगल वार्ड में रखा गया है और डॉक्टर विशेष नजर बनाए हुए हैं.
COVID-19 Death Update: युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Corona Latest Update: सूत्रों ने पुष्टि की है कि तकनीकी सलाहकार समिति ने स्वास्थ्य विभाग को रविवार से कर्नाटक के आठ मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 परीक्षण शुरू करने का सुझाव दिया था.
Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है. लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.