दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन बनाकर बेच रहे थे. इनके पास से 3000 से ज्यादा नकली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. 2 डॉक्टरों सहित कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. निजामुद्दीन पश्चिम इलाके में बने एक घर में जब क्राइम ब्रांच ने छापा मारा तो बड़े पैमाने पर नकली इंजेक्शन का जखीरा मिला. वहां से कुल 3284 इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें से ज्यादातर इंजेक्शन ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी के थे ,जबकि कुछ इंजेक्शन रेमडेसिविर के थे, इनमें कुछ इंजेक्शन एक्सपायर हो चुके थे, जबकि बाकी इंजेक्शन सामान्य फंगस में काम आने वाली दवा से बनाये गए थे.
पुलिस के मुताबिक 7 जून को दिल्ली सरकार के ड्रग्स कंट्रोल विभाग से शिकायत मिली की इस तरह नकली इंजेक्शन मिल रहे हैं, उसके बाद अलग-अलग जगहों से इस गिरोह के 10 लोगों को पकड़ा गया. जामिया नगर से डिलीवरी बॉय वसीम खान पकड़ा गया, फिर अल खिदमत मेडिकोज का मालिक शोएब खान और उसके सेल्समैन मोहम्मद फैज़ल यासिन और अफ़ज़ल पकड़े गए. मयंक तलूजा जो इंजेक्शन का पैसा लेने आया था वो भी पकड़ा गया. शोएब खान ने बताया कि वो ये इंजेक्शन साकेत में मेडीज़ हेल्थकेयर के मालिक शिवम भाटिया से लाता था. शिवम भाटिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
केंद्रीय मंत्री के भाई और भाजपा विधायक को लगी नकली रेमडेसिविर, सीएम शिवराज से शिकायत
फिर शिवम ने बताया कि वो ये इंजेक्टशन आफताब नाम के शख्स से लाता है. आफताब को निज़ामुद्दीन से जबकि उसके बड़े भाई अल्तमस हुसैन को देवरिया से पकड़ा गया. इसके बाद मेडीज़ हेल्थकेयर का मालिक डॉक्टर आमिर और डॉयरेक्टर फैजान पकड़ा गया.
जबलपुर : VHP नेता और अस्पताल प्रमुख पर नकली रेमडेसिविर दवा का रैकेट चलाने का आरोप, 4 गिरफ्तार
आमिर ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है, जबकि फैजान ने बीटेक की है. डॉक्टर अल्तमश ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और फिर एम्स से न्यूरोलॉजी में डिप्लोमा किया है. वो ठगी के 5 केसों में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस अब जांच कराएगी कि ये इंजेक्शन कितने खतरनाक थे. इसके साथ ही पुलिस इनकी मेडिकल डिग्री की भी जांच कराएगी. ये गैंग अब तक 400 से ज्यादा नकली इंजेक्शन बेच चुकी है, 250 का इंजेक्शन 12,000 रुपये तक बेचते थे.
केंद्रीय मंत्री के भाई और मध्यप्रदेश के विधायक को भी लगा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीRajasthan COVID-19 Latest Update: जयपुर के बी लाल डायग्नोस्टिक लैब में 4 मामले पॉजिटिव पाए गए, जबकि जयपुर के आणविक डायग्नोस्टिक सेंटर में एक मामला पॉजिटिव आया. जोधपुर में 16 दिन के शिशु के साथ 35 वर्षीय महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
COVID-19 Variant Risks: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. क्या वाकई डरने की बात है? क्या JN.1 वायरस पहले से ज्यादा खतरनाक है? इस पर एम्स के पूर्व डायरेक्टर, डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं...
Maharashtra COVID-19 Latest Update: सोमवार को जारी आकड़े में बताया गया कि, ठाणे में 19, नवी मुंबई में 7, पुणे में 2 और रत्नागिरी, कोल्हापुर, लातूर के साथ ही पिंपरी चिंचवड से 1-1 मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के केसेज रोज बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी राज्य में 69 नए केसेज आए हैं और अब राज्य में कुल केसेज 278 पहुंच गए हैं. सबसे अधिक 37 मामले मुंबई से रिपोर्ट हुए हैं.
COVID-19 Update: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, भारत में 1,009 सक्रिय मामले हैं (26 मई, 2025 को सुबह 8 बजे तक).
इस साल जनवरी से अब तक कोरोना के कुल 300 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 80% (242 मामले) अकेले मई में दर्ज किए गए.