कोरोनवायरस (Coronavirus) के कारण हुए लॉकडाउन के चलते देशभर के सभी स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों को घरों में रहकर की ऑनलाइन पढ़ाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसी बीच अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Haryana Education Minister kanwar Pal) ने गुरुवार को स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए एक 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च की है. ये हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान पढ़ाई करने में मदद करेगी.
शिक्षा मंत्री ने 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप लॉन्च करने के बाद कहा कि कक्षा 5 के पाठ्यक्रम को कार्टून और फिल्मों के माध्यम से स्टूडेंट्स के लिए आसान और रुचिकर बनाया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये मोबाई ऐप (Mobile App) स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होगी, खासकर हिंदी मीडियम स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए ये ऐप फायदेमंद साबित होगी.
हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की सुविधा के लिए आज ‘संपर्क बैठक' मोबाइल एप्लीकेशन लांच की,जो ऑफलाइन भी काम करेगी। लॉकडाऊन के दौरान इससे बच्चों को घर बैठे पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।कार्टून व फिल्मों के माध्यम से पांचवी कक्षा की पढ़ाई को सरल व रूचिकर बनाया गया है pic.twitter.com/DY4oBsXA7F
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) April 23, 2020
'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इस ऐप पर 500 वीडियो और ऑडियो उपलब्ध हैं. मैथमेटिक्स के सब्जेक्ट को बेहद आसान तरीके से समझाया गया है. इसके अलावा कई कहानियां और कविताएं हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिभावक इस ऐप को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं और बच्चों के साथ बैठकर उनके पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो उन्हें दिखा सकते हैं. इस तरह लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. उन्हें ये भी कहा कि ऐप पर मौजूद वर्कशीट पर स्टूडेंट्स प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.
मंत्री ने आगे बताया कि पढ़ाई से संबंधित सभी तरह की जानकारी और जरूरी डाटा को 'Sampark Baithak' मोबाइल ऐप के जरिए सभी के साथ शेयर किया जा सकता है.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.