वैज्ञानिकों का दावा है कि पिछले 70 सालों में पहली बार 2020 में कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में इतनी अधिक कमी देखी गई है. कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई है, जिनमें लॉकडाउन की वजह से मानव गतिविधियों में आई कमी को देखते हुए वायु प्रदूषण में भी गिरावट की बात की गई है. भारत में लॉकडाउन की वजह से 40 सालों में पहली बार कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में भारी गिरावट देखी गई है.
दरअसल, ऊर्जा और स्वच्छ वायु पर अनुसंधान के लिए केंद्र (CREA) के इस डाटा को एनालिस्ट लॉरी मिलिवित्रा और सुनील दहिया ने कार्बन ब्रीफ नाम की वेबसाइट पर शेयर किया है. विश्लेषकों का कहना है कि देश में CO2 उत्सर्जन में मार्च में लगभग 15% और अप्रैल में लगभग 30% तक गिरावट देखी गई है.
विश्लेषकों ने इसके लिए कोयला, तेल और गैस की खपत आंकड़ों का उपयोग किया और निष्कर्ष निकाला कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में CO2 उत्सर्जन में 30 मिलियन टन की गिरावट आई है. बिजली और परिवहन क्षेत्र की वजह से देश में सबसे ज्यादा CO2 का उत्सर्जन होता है.
यह विश्लेषण विभिन्न मंत्रालयों के सरकारी आंकड़ों पर आधारित है और इसमें कहा गया है कि कोयला आधारित संयंत्रों से उत्पन्न होने वाली बिजली की खपत में मार्च में 15% और अप्रैल के पहले तीन हफ्तों में 31% तक गिरावट देखी गई. इसके विपरीत, रिन्यूएबल एनर्जी (आरई) में मार्च में 6.4% की वृद्धि और अप्रैल के पहले तीन हफ्तों में 1.4% की मामूली कमी देखी गई.
केवल कोयले की खपत ही नहीं बल्कि तेल की खपत में भी कमी आई है. तेल की मांग में कमी देखी गई है और पिछले वर्ष की तुलना में इस साल तेल की खपत में 18% की कमी देखी गई है. विश्लेषकों ने कहा, ''कोयला, तेल और गैस की खपत के लिए उपरोक्त संकेतकों का इस्तेमाल करते हुए हमने अनुमान लगाया है कि मार्च में खत्म होने वाले वित्त वर्ष 2019-20 में CO2 के उत्सर्जन में 30 मिलियन टन की गिरावट देखी गई, जो पिछले 4 दशकों में सबसे ज्यादा है.''
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.