कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर भारत में एक बार फिर पांव पसारता दिख रहा है, और इस बार उसकी गति भी बेहद तेज़ लग रही है. नया साल शुरू होते ही कोरोनावायरस और उसके नए वेरिएन्ट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस इतनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं कि सिर्फ पिछले 10 दिन में ही COVID-19 संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18 गुणा से भी ज़्यादा बढ़ चुकी है. इसके अलावा, वर्ष 2021 के अंतिम सप्ताह और वर्ष 2022 के पहले सप्ताह की तुलना की जाए, तो साप्ताहिक आंकड़ों के हिसाब से तय होने वाले औसत दैनिक मामलों में भी 485.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
MoHFW, यानी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रतिदिन सुबह जारी किए जाने वाले पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें, तो साफ है कि 25 से 31 दिसंबर के बीच सामने आए कुल मामलों के मुताबिक दैनिक केसों का जो औसत रहा था, उसकी तुलना में 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच जारी हुए आंकड़ों का दैनिक औसत लगभग छह गुणा हो गया है, और कुल मिलाकर उसमें 485.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
25 दिसंबर को MoHFW के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान COVID-19 के 7,189 नए केस दर्ज हुए थे, यही आंकड़ा 26 दिसंबर को 6,987, 27 दिसंबर को 6,531, 28 दिसंबर को 6,358, 29 दिसंबर को 9,195, 30 दिसंबर को 13,154 और साल के आखिरी दिन, यानी 31 दिसंबर को 16,764 रहा था. इस तरह, एक सप्ताह में कुल मिलाकर 66,178 नए कोविड केस देशभर में दर्ज हुए थे, जिनका दैनिक औसत 9,454 रहा था.
इसके बाद, यानी नए साल के पहले सप्ताह में 1 जनवरी की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 22,775, 2 जनवरी को 27,553, 3 जनवरी को 33,750, 4 जनवरी को 37,379, 5 जनवरी को 58,097, 6 जनवरी को 90,928 और शुक्रवार, यानी 7 जनवरी को देशभर में 1,17,100 नए कोविड केस दर्ज किए गए. इस तरह, इस सप्ताह में कुल मिलाकर 3,87,582 नए COVID-19 केस दर्ज हुए, जिनका दैनिक औसत लगभग 55,369 रहा.
सो, सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही दैनिक औसत कोविड केसों का आंकड़ा 9,454 से 485.67 फीसदी बढ़कर 55,368.86 हो गया है.
दूसरी ओर, सिर्फ मामले बढ़ने की गति देखें, तो स्पष्ट है कि पिछले 10 दिन में यह संख्या 18 गुणा से भी ज़्यादा बढ़ चुकी है. 28 दिसंबर को देशभर में कुल 6,358 नए कोविड केस दर्ज हुए थे, जबकि 7 जनवरी को 1,17,100 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जो 1741.77 प्रतिशत बढ़ोतरी है.
VIDEO: दिल्ली में 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.