कोरोनावायरस (CoronaVirus) के खतरे को देखते हुए भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. ऐसे में दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का फिर प्रसारण किया जा रहा है. लोग रामायण को पंसद कर रहे हैं. अब हाल ही में 'रामायण' में श्रीराम जी का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ट्विटर पर भी अपने फैन्स के साथ जुड़ गए हैं. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद दी है. अरुण गोविल ने ट्विटर पर आते ही एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Finally I Joined Twitter.
— Arun Govil (@TheArunGovil) April 4, 2020
Jai Shri Ram
अरुण गोविल (Arun Govil Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आखिरकार मैंने ट्विटर जोइन कर लिया है. जय श्री राम." अरुण गोविल के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और साथ ही उनका स्वागत कर रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आपकी यह मुस्कुराहट सभी दुखों को खत्म कर देती है. स्वागत है."
That smile of yours will wash away all the worries. Swagat hai. Jai shri ram pic.twitter.com/jAGmiq3gNd
— dentico 🇮🇳 in lockdown (@priyathedentico) April 4, 2020
वहीं, बता दें, रामायण (Ramayan) ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' तीन दशक से अधिक पुराना है और इसने 2015 के बाद से हिंदी जीईसी शो के लिए उच्चतम रेटिंग प्राप्त कर छोटे पर्दे पर ऐतिहासिक वापसी की. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BRC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रामायण' ने पिछले सप्ताहांत के चार शो में 170 मिलियन दर्शकों की भागीदारी की.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.