Itikaf Significance: रमजान (Ramzan) मुबारक के पाक महीने का तीसरा अशरा आज से शुरू हो गया है. रमजान (Ramzan) के तीसरे अशरे (आखिरी 10 दिन) में मुसलमान समुदाय के लोग एतकाफ (Itikaf) में बैठते हैं और दुनियाई चीजों से खुद को अलग करके सिर्फ दिन-रात अल्लाह की इबादत करते हैं. एतकाफ के लिए पुरुष मस्जिदों में पर्दा लगाकर बैठते हैं, जबकि महिलाएं घर के किसी कोने में पर्दा लगाकर एतकाफ में बैठती हैं. हालांकि, इस बार कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से मस्जिदें बंद हैं. ऐसे में पुरुष लोग मस्जिदों में एतकाफ के लिए नहीं बैठ सकेंगे.
इस्लाम में एतकाफ का महत्व
हदीस में बताया गया है कि रमजान में पैगंबर मोहम्मद भी एतकाफ में बैठा करते थे. इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, एतकाफ में बैठकर इबादत करने वाले लोगों को अल्लाह सभी गुनाहों (पापों) से मुक्ति कर देता है और उनकी हर जायज़ दुआ को पूरा करता है. इस्लाम धर्म के लोगों का ये भी मानना है कि रमजान के आखिर में एतकाफ में बैठने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है.
एतकाफ में कब और कैसे बैठते हैं?
मुस्लिम समुदाय के लोग 20वें रोजे को असर-मगरिब की आजान के बीच एतकाफ में बैठते हैं और आखिरी रोजे (29 या 30) को ईद का चांद दिखने पर निकलते हैं. एतकाफ के दौरान पुरुष-महिलाएं 10 दिनों तक एक ही जगह पर खाते-पीते, उठते-बैठते और सोते जागते हैं और पूरे 10 दिनों तक पाबंदी से रोजा रखते हैं, नमाज-कुरान पढ़कर अल्लाह की इबादत करते हैं. तारावीह पढ़ते हैं यानी खुद को हर चीज से दूर करके सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं. हालांकि, एतकाफ में बाथरूम या वॉशरूम जाने की उन्हें इजाजत होती है.
3 तरह के होते हैं एतकाफ
सुन्नत- रमजान के आखिरी के 10 दिनों में एतकाफ में बैठना इस्लाम में सुन्नत बताया गया है.
नफिल- साल में किसी भी दिन या रात में एतकाफ में बैठना नफील एतकाफ कहलाता है. हालांकि, ये लोगों की मर्जी पर निर्भर करता है कि उन्हें एतकाफ में बैठना है या नहीं.
वाजिब - अगर किसी शख्स ने एतकाफ में बैठने की नियत की है, तो उसके लिए एतकाफ में बैठना जरूरी (वाजिब) हो जाता है.
एतकाफ में किन चीजों से बचना चाहिए
- एतकाफ में बैठने वाला शख्स बिना किसी अहम वजह के अपनी जगह से उठकर पर्दे के बाहर नहीं निकल सकता है.
- एतकाफ के दौरान लड़ाई-झगड़ा करने किसी की बुराई करने से एतकाफ का सवाब नहीं मिलता है.
- एतकाफ में बैठने वाले शख्स को साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. हमेश पाक कपड़ों में पाक जगह पर ही बैठना चाहिए.
- एतकाफ में बैठने वाले शख्स को मोबाइल और इंटरनेट से दूरी बनाकर अपना पूरा समय सिर्फ इबादत में लगाना चाहिए.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीRajasthan COVID-19 Latest Update: जयपुर के बी लाल डायग्नोस्टिक लैब में 4 मामले पॉजिटिव पाए गए, जबकि जयपुर के आणविक डायग्नोस्टिक सेंटर में एक मामला पॉजिटिव आया. जोधपुर में 16 दिन के शिशु के साथ 35 वर्षीय महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
COVID-19 Variant Risks: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. क्या वाकई डरने की बात है? क्या JN.1 वायरस पहले से ज्यादा खतरनाक है? इस पर एम्स के पूर्व डायरेक्टर, डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं...
Maharashtra COVID-19 Latest Update: सोमवार को जारी आकड़े में बताया गया कि, ठाणे में 19, नवी मुंबई में 7, पुणे में 2 और रत्नागिरी, कोल्हापुर, लातूर के साथ ही पिंपरी चिंचवड से 1-1 मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के केसेज रोज बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी राज्य में 69 नए केसेज आए हैं और अब राज्य में कुल केसेज 278 पहुंच गए हैं. सबसे अधिक 37 मामले मुंबई से रिपोर्ट हुए हैं.
COVID-19 Update: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, भारत में 1,009 सक्रिय मामले हैं (26 मई, 2025 को सुबह 8 बजे तक).
इस साल जनवरी से अब तक कोरोना के कुल 300 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 80% (242 मामले) अकेले मई में दर्ज किए गए.