भारत में चीन के खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की एंट्री हो गई है. एचएमपीवी वायरस के 2 मामले कर्नाटक से सामने आएं हैं. आईसीएमआर ने बताया कि कर्नाटक में एचएमपीवी के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक तीन महीने की बच्ची और एक 8 महीने के बच्चे को एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है. भारत में एचएमपीवी वायरस के ये शुरुआती मामले में हैं. एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. वहां हालात बेकाबू हो रहा हैं, अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है.
गुजरात के अहमदाबाद के चांदखेड़ा की निजी ऑरेंज अस्पताल में 2 माह बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है. अस्पताल के डॉक्टर ने कहा बताया अभी दूसरे रिपोर्ट बाकी है. बच्चा मूल रूप से डूंगरपुर का रहने वाला है. वह पिछले कुछ समय से मोडासा के अस्पताल में भर्ती थे. वह फिलहाल चांदखेड़ा के ऑरेंज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बच्चे का ऑरेंज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मेटानिमो वायरस सकारात्मक है, लेकिन यह चीन का वैरिएंट है जिसे जांचना होगा. बच्चा अब स्वस्थ है और उसे छुट्टी दे दी जाएगी. डॉक्टर की मानें तो इस वायरस को लेकर बुजुर्गों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
3 महीने की बच्ची बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में भर्ती है, उसे इसे ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह एडमिट कराया गया. इसका बाद में एचएमपीवी का इलाज किया गया और अब वो डिस्चार्ज हो चुकी है. दूसरा केस एक 8 महीने के बच्चे में पाया गया, उसे 3 जनवरी को बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह से एडमिट किया गया.इसका एचएमपीवी का ट्रीटमेंट चल रहा है और अब वह पहले से बेहतर है. चौंकानेवाली बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दोनों बच्चे किसी दूसरे देश से घूम कर नहीं आएं हैं.
Photo Credit: Ians
एचएमपीवी वायरस के बारे में चीन की ओर से अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा लग रहा है कि चीन एचएमपीवी वायरस को लेकर बिगड़ी स्थिति को लेकर बहुत कुछ छिपा रहा है. लेकिन इतना जरूर सामने आया है कि इसके लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण जैसे ही हैं. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर अभी न के बराबर है.
दिल्ली सरकार भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस को लेकर अलर्ट मोड में हैं. यहां संक्रमण से लड़ने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) और श्वास संबंधी अन्य संक्रमण से जुड़ी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के सिलसिले में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एडवाइजरी जारी की गई. एक बयान के अनुसार, महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वंदना बग्गा ने दिल्ली में सांस संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और आईडीएसपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ बैठक की. सिफारिशों के तहत अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों की सूचना तुरंत आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से दें.
ये भी पढ़ें :- क्या भारत पहुंचा चीन का खतरनाक वायरस HMPV?, 8 महीने का बच्चा संक्रमित! कोरोना जैसे हैं लक्षण
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.