अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डिप्लोमेसी पर उनके आलोचक भले लाख सवाल उठाएं लेकिन वो भी मानेंगे कि ट्रंप को खबरों में लगातार बने रहना तो आता है. अब उनकी सरकार ने एक और ऐसा कदम उठाया है जिसपर सबकी नजर गई है. दरअसल कल तक अमेरिका में जो सरकारी साइट Covid.gov, कोरोना से जुड़ी जानकारी देती थी अब उसपर इस विवादास्पद कॉन्सपिरेसी थ्योरी को बढ़ावा दिया जा रहा है कि कोरोना का वायरस एक चीन के वुहान के एक लैब से लीक हुआ था और यही जगह इस महामारी का "असली ओरिजिन" है.
Covid.gov वेबसाइट पहले वैक्सीन और टेस्टिंग से जुड़ी जानकारी को बढ़ावा देने पर केंद्रित थी. लेकिन अब इस वेबसाइट पर जाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी सी फोटो दिखती है और यह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में लागू की गई महामारी नीतियों (पैंडेमिक पॉलिसी) की आलोचना करती है.
साइट पर अपने चीनी लैब से कोरोना लीक वाले कॉन्सपिरेसी थ्योरी को मजबूत करने के लिए पांच बुलेट प्वाइंट दिए गए हैं.इसमें कहा गया है कि वुहान में, जहां कोरोना का पहला ज्ञात मामला आया था, चीन की "प्रमुख SARS रिसर्च लैब" भी है और यहां "अपर्याप्त जैव सुरक्षा स्तरों" पर रिसर्च करने का इतिहास रहा है.
बदली कोरोना साइट पर इस मैप को सबूत के तौर पर दिया गया है
पांच प्वाइंट ये रहे:
लैब से कोरोना के लीक होने की थ्योरी, जिसे एक बार कॉन्सपिरेसी थ्योरी के रूप में खारिज कर दिया गया था, ने हाल ही में अमेरिका में जोर पकड़ लिया है. भले ही बहस अनसुलझी बनी हुई है लेकिन FBI और ऊर्जा विभाग जैसी अमेरिकी एजेंसियां इस थ्योरी के समर्थन में सामने आई हैं.
इस साल की शुरुआत में, केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) ने वायरस की उत्पत्ति पर अपना आधिकारिक रुख बदलते हुए कहा कि इसके जानवरों से फैलने की तुलना में चीनी लैब से लीक होने की "अधिक संभावना" थी. इसकी चीन ने आलोचना की, जिसने कहा कि यह "बेहद असंभावित" है कि कोविड-19 एक लैब से आया है.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.