
कम ही लोग AEFI मतलब एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन के बारे में जानते हैं. बता दें, कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से की गई है. ऐसे में AEFI के बारे में जानना जरूरी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक AEFI मतलब एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन. यानी ऐसी कोई भी प्रतिकूल घटना जिसमें टीका लगने के बाद अनचाही चिकित्सा संबंधी घटना हो. हालांकि यह जरूरी नहीं ऐसी घटना का वैक्सीन से संबंधित हो.
प्रतिकूल घटना कोई भी प्रतिकूल और अनायास संकेत (जैसे टीका लगने के बाद फोड़ा हो जाना, लेबोरेटरी में कुछ असामान्य खोज, लक्षण या बीमारी (जैसे BCG वैक्सीन लगाने के बाद BCG संक्रमण का प्रसार)
AEFI की 3 कैटेगरी हैं, जिनके तहत इनकी रिपोर्टिंग करने के निर्देश है.
1. माइनर/मामूली AEFI- यह मामूली प्रतिक्रिया होती हैं जो कि बहुत आम हैं जैसे शरीर के जिस हिस्से पर टीका लगा है वहां दर्द होना और सूजन आना, चिड़चिड़ापन, अस्वस्थता आदि
2. सीवियर/गंभीर AEFI- यह वह मामले होते हैं जिसमें हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं होती लेकिन मामले की गंभीरता बढ़ जाती है। ऐसे मामले लंबे समय तक समस्या नहीं देते लेकिन व्यक्ति को अक्षम कर सकते हैं. उदाहरण के लिए Anaphylaxis से ठीक होने वाले नॉन हॉस्पिटलाइज मामले, 102 डिग्री से ज़्यादा बुख़ार, हाइपोटोनिक हाइपो रेस्पॉन्सिव एपिसोड, sepsis आदि.
3. सीरियस/बहुत गंभीर AEFI- इसमें मौत, हॉस्पिटलाइजेशन, अक्षम हो जाना, एक पूरे इलाके में या समूह पर एक सा नकारात्मक प्रभाव पड़ना इसमें शामिल है। इसके अलावा टीका लगने के बाद मीडिया रिपोर्ट/ कम्युनिटी या अभिभावकों की चिंता भी इसमें शामिल हैं.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीYoga For Weight Loss: अनियमित दिनचर्या, गड़बड़ भोजन और तनाव... कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं की वजह बन चुके हैं. वजन बढ़ना या मोटापा भी ऐसी ही एक समस्या है.
वैज्ञानिकों ने संक्रमित पिता के शुक्राणु के आरएनए की गहराई से जांच की, जिसमें पता चला कि कोविड संक्रमण ने उन आरएनए अणुओं को प्रभावित किया है जो दिमाग के विकास में शामिल जीन को नियंत्रित करते हैं.
आप उन लोगों में से हैं जो दिन में कई बार, बिना किसी खास वजह के, अपने हाथ धोते रहते हैं, तो हो सकता है यह सिर्फ सफाई पसंद होने की निशानी न हो, बल्कि दिमाग से जुड़ी कोई समस्या हो....
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'आज महाअष्टमी के पावन अवसर पर, मैं दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के चित्तरंजन पार्क गया.'
कर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
