कोरोना (Corona) महामारी ने दुनियाभर में किस तरह की तबाही मचाई ये किसी से छिपा नहीं है. इस बुरे दौर में न सिर्फ लोगों की जानें गई बल्कि बड़ी-बड़ी कम्पनियां दिवालिया घोषित हो गई. ऐसे में कुछ लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल खूब मेहनत से काम (Work) किया, ताकि उनकी कंपनी (Company) चलती रहे. इन दिनों एक कंपनी अपने कर्मचारियों को वेकेशन ट्रिप (Vacation Trip) ऑफर (Offer) कर रही है. क्योंकि उन्होंने कोरोना (Corona) के दौर में भी कमाल का काम किया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यॉक रिक्रूटमेंट कोरोना काल में काम करने के लिए "आभार" (Thank You Gesture) के रूप में छुट्टी (Company Vacation) दे रही है. दरअसल योक रिक्रूटमेंट ने घोषणा की है कि वह अपने सभी स्टाफ मेंबर्स को, स्पेन स्थित कैनरी द्वीप (Spain, Canary Islands) के Tenerife में अप्रैल में छुट्टी पर ले जा रही है. योक रिक्रूटमेंट के सभी 55 कर्मचारियों को चार दिनों स्पेन में लग्जरी छुट्टी बिताने का मौका मिलेगा.
इस वेकेशन ऑफर के हकदार कंपनी के सभी तरह के परफ़ॉर्मर होंगे. फिलहाल Yolk ने जानकारी दी है कि उनके कर्मचारी Tenerife के लिए रवाना हो रहे हैं. वहां हर कोई होगा, जिन्होंने हमारे 2021 के ऐतिहासिक परिणामों में भूमिका अपनी खास भूमिका निभाई है." योक रिक्रूटमेंट ने यह भी कहा कि अपने कर्मचारियों को इस तरह का ऑफर देने वाली वो पहली Cardiff बेस्ड कंपनियों में से एक हो सकती है.
कंपनी ने इस वेकेशन के बारे मे कहा कि असल में हमारा उद्देश्य एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करना है जहां हर कोई जीत सकता हो. इसका मतलब साफ है कि कंपनी के किसी ऑफर में कोई भी पीछे नहीं रहेगा. BBC की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का अनुमान है कि इस चार दिन के वेकेशन ट्रिप पर लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा आएगा. अब ये खबर दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.