• Home/
  • Videos/
  • "कोई कितना छोटा या लंबा, गोरा या काला, आप बचपन से ही इसको लेकर शुरू कर देते हैं भेदभाव"

"कोई कितना छोटा या लंबा, गोरा या काला, आप बचपन से ही इसको लेकर शुरू कर देते हैं भेदभाव"

मैरिज एंड फैमिली थेरेपिस्ट मैत्री चंद ने डव #StopTheBeautyTest Telethon के दौरान कहा कि शारीरिक विशेषताओं के आधार पर पूर्वाग्रह और भेदभाव बचपन से शुरू होता है. बहुत सारे व्यक्ति अपनी कम उम्र से ही दर्दनाक अनुभवों के साथ बड़े होते हैं. डॉ चंद ने पुष्टि की कि सौंदर्य रूढ़ियों में बदलाव व्यक्तिगत स्तर, पारिवारिक स्तर के साथ-साथ संस्थागत स्तर पर भी लाया जा सकता है.