[Brand Amp] शीतल योगेश धामेले अदिति की मां, जो डव #StopTheBeautyTest कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुई थीं, ने कुछ घटनाओं को साझा करते हुए कहा कि अदिति को अलग-अलग बच्चों द्वारा उसकी स्कूल बस में चिढ़ाया गया. उन्होंने कहा, "लोग इस बात से अनजान हैं कि हमारे समाज में इन सौंदर्य रूढ़ियों के कारण लड़कियां आत्म संदेह के चरणों से गुजर रही हैं."
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.