रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने ईसाइयों से कहा है कि यदि वो नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट देंगे, तो वह सब कुछ इतना ठीक कर देंगे कि उन्हें दोबारा वोट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रंप ने फ्लोरिडा में रूढ़िवादी समूह टर्निंग प्वाइंट एक्शन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही.
ट्रंप ने सभी ईसाइयों को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी को बाहर निकलकर वोट करना है. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस और साल और फिर सब चीजें सही हो जाएंगी, सभी चीजें ठीक होंगी. मेरे खूबसूरत ईसाई लोगों आपको इसके बाद दोबारा वोट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सभी से मैं प्यार करता हूं. मैं भी ईसाई हूं. मैं आप से प्यार करता हूं, आपको बाहर जाना है और वोट करना है. आने वाले 4 सालों में आपको दोबारा वोट नहीं देना पड़ेगा क्योंकि हम सब चीजें सही कर देंगे और सब चीजें इतनी अच्छी होंगी कि आपको दोबारा वोट नहीं देना पड़ेगा."
यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व राष्ट्रपति, जिन पर 2020 के कैपिटल दंगों को भड़काने और कथित तौर पर 2022 के चुनाव में अपनी हार को पलटने की कोशिश करने का आरोप है, का इन टिप्पणियों से क्या मतलब था.
कमला हैरिस अभियान ने सीधे तौर पर इन टिप्पणियों पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन प्रवक्ता जेसन सिंगर ने उनके पूरे भाषण को "विचित्र" और "पीछे की ओर देखने वाला" बताया है.
ट्रंप ने पहले कहा था कि अगर नवंबर में वे सत्ता में वापस आते हैं तो वो एक दिन के लिए तानाशाह बन जाएंगे और मेक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा बंद कर देंगे. बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी को मज़ाक के तौर पर लिया था. पिछले हफ़्ते राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह उनकी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ कड़ी हो गई है. हाल के जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, कमला हैरिस के इस दौड़ में शामिल होने से ट्रंप की बढ़त काफी हद तक खत्म हो गई है.
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया
Reported by: भाषाजिन्हें बनाया अमेरिका का नया शिक्षा मंत्री, उन्हीं के पति का ट्रंप ने दुनिया के सामने मुंडवा दिया सिर, देखें VIDEO
Edited by: शालिनी सेंगरTrump Tracker: ट्रंप की 'कैबिनेट पसंद' बनी पाकिस्तान की टेंशन, शरीफ सरकार की उड़ी 'नींद'
Reported by: NDTV इंडिया, Edited by: रितु शर्मा© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.