• Home/
  • अमेरिका चुनाव : 100 साल के इतिहास में इस बार हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

अमेरिका चुनाव : 100 साल के इतिहास में इस बार हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: 

अमेरिका (Americe Elections Result) में इस समय राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, जो बाइडेन (Joe Biden) 10 राज्यों में जीत दर्ज कर चुके हैं, तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खाते में अब तक 8 राज्य आए हैं. इस बार 160 मिलियन (16 करोड़) से ज्यादा लोगों ने वोट डाला है. मतदान प्रतिशत तकरीबन 67 फीसदी रहा है जो कि एक सदी में सबसे ज्यादा है. ट्रंप और बाइडेन अंतिम दिन तक जनता से मतदान करने की अपील कर रहे थे.

बता दें कि अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं, जिनमें से 25 लाख मतदान के अधिकारी हैं. 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेनसिल्वेनिया जैसे अहम राज्यों के मतदाता हैं. मंगलवार तड़के प्रचार से लौटे ट्रंप ने अमेरिकी जनता से उन्हें वोट देने की अपील की है. उन्होंने चुनावी रैलियों में खुद के नृत्य के एक छोटे से वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘‘मतदान करें, मतदान करें, मतदान करें.''

US Election Results 2020 : नतीजों से पहले बोले ट्रंप - पूरे देश में बढ़िया दिख रहा है माहौल, थैंक यू

जो बाइडेन ने भी जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मतदान का दिन है. जाइए, वोट दीजिए अमेरिका.'' उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘2008 और 2012 में आपने इस देश का नेतृत्व करने के लिए बराक ओबामा का साथ देने में मुझ पर भरोसा जताया. आज मैं एक बार फिर आपसे विश्वास जताने के लिए कह रहा हूं. मुझ पर और कमला (हैरिस) पर भरोसा जताइए. हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे.''

US Election Result 2020 : डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग टीम का दावा- जीत लिया है फ्लोरिडा

उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने मतदाताओं से कहा, ‘‘अगर आपने मतदान कर दिया है तो शुक्रिया. लेकिन हमें अब भी आपकी मदद की जरूरत है. 20 मिनट निकालिए और मतदाताओं को मतदान केंद्रों को खोजने में मदद कीजिए.'' राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में बाइडेन के ट्रंप से आगे रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा था. फिलहाल दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कोरोना से डरा हुआ अमेरिका, बेख़ौफ़ है बिहार

Share this story on