• Home/
  • NEWS FLASH: दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध तरीके से बेचे जा रहे 242 किलो पटाखे जब्त किए

NEWS FLASH: दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध तरीके से बेचे जा रहे 242 किलो पटाखे जब्त किए

NEWS FLASH: दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध तरीके से बेचे जा रहे 242 किलो पटाखे जब्त किए
देशभर में आज धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. रोशनी का त्योहार दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन हर घर हर गली दीयों के उजाले से जगमगा उठती है. दिवाली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह सेना के जवानों के साथ बुधवार यानी आज दिवाली मनाएंगे और अपने अनुभवों की तस्वीरें साझा करेंगे. अमेरिका में अहम मध्यावधि चुनाव के लिये मंगलवार को हजारों मतदाताओं ने मतदान किया. इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादास्पद नीतियों पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव के नतीजे बुधवार को आएंगे. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
Nov 07, 2018
19:08 (IST)
दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध तरीके से बेचे जा रहे 242 किलो पटाखे जब्त किए.
Nov 07, 2018
17:32 (IST)
जम्मू कश्मीर के पुंछ में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मनाई दिवाली. 
Nov 07, 2018
16:36 (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम पांच दिनों में कुल 593 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. बता दें कि दो नवंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र जमा करने का दौर शुरू हुआ. 
Nov 07, 2018
13:30 (IST)
आगरा: साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जोंग सुक ने ताज महल का दीदार किया. इस दौरान यूपी के कई मंत्री मौजूद रहें.
Nov 07, 2018
12:52 (IST)
हर्षिल में प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों के बीच कहा कि आरएसएस के एक सदस्य के रूप में, मुझे सेना को लोगों के बीच रहने का मौका मिला. उस समय मैंने वन रैंक वन पेंशन के बारे में बहुत कुछ सुना. कई सरकारें आईं और गईं. चूंकि मैं आपसे जुड़ा था, मैं आपकी भावनाओं को समझ गया. इसलिए प्रधान मंत्री बनने के बाद OROP के अपने सपनों को पूरा करना मेरी ज़िम्मेदारी थी.
Nov 07, 2018
12:37 (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीराम की एक दर्शनीय मूर्ति स्थापित हो, भूमि के अनुसार उसके बार में हम चर्चा करेंगे. पूज्यनीय मूर्ति मंदिर में होगी, लेकि एक दर्शनीय मूर्ति भी होगी, जो यहां की पहचान बन सके. हम वो सारी व्यवस्थाएं करेंगे, जिससे आस्था का सम्मान भी हो और अयोध्या की पहचान बन सके.
Nov 07, 2018
12:07 (IST)
सीएम योगी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि  अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति बनेगी. मूर्ति को एक नए मंदिर के भीतर ही रखा जाएगा. क्योंकि संत और पूजारी आउटडोर मूर्ति नहीं चाहते. 
Nov 07, 2018
11:48 (IST)
उत्तर प्रदेश: यूपी के प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली अंतर्गत मोहनगंज बाज़ार में बुधवार की सुबह ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया.

Nov 07, 2018
10:26 (IST)
उत्तराखंड के हर्सिल में भारतीय जवानों से पीएम मोदी ने कहा कि दूरवर्ती अथवा सुदूर बर्फीली ऊंचाई में आपके कर्तव्य की निष्ठा देश की ताकत को सक्षम कर रही है, और 125 करोड़ भारतीयों के भविष्य और सपने को सुरक्षित कर रही है.
Nov 07, 2018
09:42 (IST)
उत्तराखंड के हर्सिल में पीएम मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ मना रहे हैं दिवाली.
Nov 07, 2018
09:30 (IST)
प्रयागराज: पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया और एक पैंगोलीन बरामद किया
Nov 07, 2018
09:03 (IST)
अयोध्या : यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की.
Nov 07, 2018
08:56 (IST)
दिवाली के मौके पर पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और पूजा याचना की.
Nov 07, 2018
08:20 (IST)
मणिपुर के चंदेल में रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता वाला भूकंप आया. यह भूकंप सुबह 4.20 पर आया था.
Nov 07, 2018
07:33 (IST)
उत्तराखंड: पीएम मोदी देहरादून पहुंचे, आज केदारनाथ धाम में मनाएंगे दिवाली
Nov 07, 2018
07:01 (IST)
आज देश भर में दिवाली मनाई जा रही है. शाम को लोग अपने घरों में दीए जलाएंगे और भगवान की पूजा याचना करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने भी पूरे देशवासियों को बधाई दी.
Nov 07, 2018
00:52 (IST)
देशभर में आज धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. रोशनी का त्योहार दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन हर घर हर गली दीयों के उजाले से जगमगा उठती है. दिवाली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. 
No more content

Share this story on

और ख़बरें