कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा किया. राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' से जुड़े कुछ 'सबूत' पेश किए और नए आरोप भी लगाए. DUSU चुनाव के लिए वोटिंग आज चल रही है और कल रिजल्ट आएंगे. अमेरिका के दक्षिणी पेन्सिलवेनिया में तीन पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. पाकिस्तान-सऊदी अरब ने आक्रामकता के खिलाफ संयुक्त रक्षा के लिए समझौता किया है. देश-दुनिया की हर खबर यहां पढ़ें.
ये भी पढ़ें-'सुप्रीम कोर्ट का फैसला वक्फ की जीत नहीं, संभल की मस्जिद भी ले लेगी ASI', NDTV से ऐसा क्यों बोले ओवैसी?
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने झारखंड में रेड मारकर भारी मात्रा विस्फोटक बरामद किया है. गिरफ्तार 5 आतंकियों से पूछताछ के बाद छापेमारी की गई थी. आतंकी दानिश के ठिकाने से पोटेशियमनाइट्रेट बरामद किया गया. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दानिश समेत 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. ये लोग दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश रच रहे थे.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार यात्रा पर निकल चुके हैं. जहानाबाद में तेजस्वी बिहार की मौजूदा सरकार पर काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने दावा किया कि बीस साल पुरानी खटारा सरकार की विदाई का समय आ गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी चार्ली कर्क की हत्या के बाद गुरुवार, 18 सितंबर को एंटीफा को 'प्रमुख आतंकवादी संगठन' घोषित कर दिया. ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह घोषणा की.
अमित शाह 18 से 25 सितंबर तक चलने वाले भाजपा के 'घर-घर संपर्क अभियान' के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. पटना में लगभग 8,000 से 10,000 हिंदू साधु-संतों के साथ एक बैठक में भाग लेंगे.
अमित शाह बिहार के रोहतास और बेगूसराय में दो अहम बैठकों में शामिल होंगे. इन दोनों जगहों पर होने वाली बैठकों में वह उस क्षेत्र के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे और चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे. अमित शाह चुनाव से संबंधित कई टिप्स भी उनको देंगे.
गुजरात में आज से कांग्रेस का 10 दिवसीय वर्कशॉप आयोजित होने जा रहा है. राहुल गांधी आज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने इस साल पहली बार ब्याज दर घटाने का बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को फेड ने अपनी की इंटरेस्टरेट को 0.25 प्वाइंट कम किया और संकेत दिया कि 2025 में दो और कटौती हो सकती है.
अमेरिका के दक्षिणी पेन्सिलवेनियामें तीन पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है.
क्या दो Voter ID होना गुनाह? कितनी सजा और जुर्माना, कैसे कराएं घर बैठे कैंसल
Written by: अमरीश कुमार त्रिवेदीबेहतर क्या है, हाथ से खाना या कांटा छुरी से? ज़ोहरान ममदानी के हाथ से खाने पर विवाद
Written by: अपूर्व कृष्णअमेरिका गए राहुल गांधी के बयान पर फिर बवंडर, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
Edited by: श्वेता गुप्तागृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रोहतास में10 जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शाह ने कहा कि आज की बैठक सिर्फ नेताओं की नहीं, बल्कि उन कार्यकर्ताओं की है जो चुनाव जीतने की असली ताकत हैं.
Voter ID Card: किसी भी भारतीय के पास दो मतदाता पहचान पत्र होना गलत है. पैन कार्ड या आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की तरह तो ईपीआईसी वाले वोटर आईडी कार्ड रखना भी मुसीबत की वजह बन सकता है.
न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी के हाथ से खाना खाने पर विवाद हो गया है. भारतीय मूल के ममदानी के हाथ से चावल खाने के एक वीडियो को लेकर यह विवाद पैदा हुआ. रिपब्लिकन नेता ब्रैंडन गिल ने इस तरह से खाने को असभ्य बताया है.
अमेरिका में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (Rahul Gandhi On Election Commission) पर निष्पक्षता से समझौता करने और सिस्टम में बहुत बड़ी गड़बड़ी होने का आरोप लगाया.
डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर साइन करके अमेरिका के फेडरल चुनावों में वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकता का डॉक्यूमेंट प्रूव देना अनिवार्य कर दिया है.
चुनाव के जल्द ऐलान से पता चलता है कि कार्नी अपनी लिबरल पार्टी के लिए वोटिंग में हुई वृद्धि का लाभ उठाना चाहते हैं. जिसकी वजह मुख्य रूप से अमेरिकी टैरिफ और ट्रंप के बार-बार दिए गए बयानों को भी माना जा रहा है.
USAID Funding Case: अमेरिकी संस्था यूएसएड की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग पर ट्रंप के बयान से भारत में सियासी घमासान मचा है. भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. USAID फंडिंग का पूरा मामला क्या है, जानिए इस रिपोर्ट में.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग के उस फैसले का बचाव किया है, जिसमें USAID के जरिए भारत को दी जाने वाली 1 अरब 80 करोड़ रुपये की मदद रोक दी गई है. यह मदद भारत में मतदान बढ़ाने के लिए दी जा रही थी.ट्रंप का कहना है कि भारत के पास बहुत पैसा है.
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि वह डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव हरा सकते थे, लेकिन पार्टी के कहने पर उन्हें पीछे हटना पड़ा.
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि भारत में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. यह एक तरह से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क को जवाब माना जा रहा था, जिन्होंने लेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे.