अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर (Jared Kushner) ने उनसे मुलाकात की है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कुशनर ने चुनाव में डेमोक्रेट नेता जो बाइडेन (Joe Biden) की जीत और रिपब्लिकन पार्टी की हार को स्वीकार करने के सिलसिले में ट्रंप से बात की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि बाइेडन जल्दबाजी में गलत तरीके से खुद को विजेता बता रहे हैं और चुनावी दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है. ट्रंप के इस बयान के बाद कुशनर ने उनसे मुलाकात की है. सीएनएन ने दो अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि कुशनर ने हार स्वीकार करने के लिए ट्रंप से बातचीत की है.
कुछ समाचार एजेंसियों ने भी खबर दी कि कुशनर और अन्य लोगों ने राष्ट्रपति से चुनाव नतीजों को स्वीकार करने का अनुरोध किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ''जब तक अमेरिकी जनता के वोटों की ईमानदारी से गिनती नहीं हो जाती, तब तक मैं हार नहीं मानूंगा. यही लोकतंत्र का तकाजा है.'' उन्होंने सोमवार से कानूनी लड़ाई शुरू करने का ऐलान भी किया था.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने 270 के बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा निर्वाचक वोट हासिल कर लिए हैं. जबकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दोबारा चुनाव जीतने का ख्वाब चकनाचूर हो गया है. हालांकि ट्रंप अभी पद छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं.
Breaking News: LoC के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया
Edited by: चंदन वत्सLive Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha Shekharग्रेटर नोएडा में साउथ कोरिया के युवक की हत्या, मणिपुक की प्रेमिका पर आरोप
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर, अभिषेक पारीक© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.