अमेरिका में सिलिकन वैली में कांग्रेस की एक सीट से भारतीय मूल के एक वकील चुनावी मैदान में हैं जिन्हें गूगल तथा कुछ दूसरी कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों का समर्थन मिला है।
डेमोक्रेट रो खन्ना (37) सैन फ्रांसिस्को बे इलाके में '17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक' से आक्रामक प्रचार कर रहे हैं। वह वरिष्ठ डेमोक्रेट माइकल होंडा (72) को टक्कर देर रहे हैं। इस सीट पर डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकांश लोगों को समर्थन होंडा को है।
समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार खन्ना को सिलिकन वैली में कई वरिष्ठ कारपोरेट का समर्थन मिल रहा है। इसमें गूगल के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक स्मिट, फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग, याहू की मुख्य कार्यकारी मारिया मेयर तथा फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की बहन रैंडी जुकरबर्ग ने समर्थन किया है।
उद्योग जगत के लोगों के समर्थन के कारण खन्ना चार महीनों में 19,75,000 डॉलर एकत्र किए हैं। होंडा महज 623,000 डॉलर एकत्र कर सके हैं।
दम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar Singhकौन हैं गजाला हाशमी, अमेरिका के वर्जीनिया में चुनी गईं लेफ्टिनेंट गवर्नर
Written by: तिलकराजभारत से कितना अलग होता है अमेरिका का मेयर चुनाव? क्या होती हैं पावर, जानें हर सवाल का जवाब
Written by: मुकेश बौड़ाई© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.