डेमोक्रेट पार्टी की वरिष्ठ नेता नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष बन गई हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेलोसी (78) एकमात्र महिला हैं, जो एक बार फिर इस पद पर काबिज हुई हैं. वह इससे पहले 2007 से 2011 तक यह पद संभाल चुकी हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नैंसी पेलोसी को संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा का अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण की जरूरत पर जोर दिया.
पेंटागन की शीर्ष प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, चार्ल्स ई. समर्स बनेंगे नए हेड
सीएनएन के मुताबिक, पेलोसी ने रिपब्लिकन के उम्मीदवार केविन मैक्कार्थी को हराया. पेलोसी को कुल 430 में से 220 वोट मिले.
उन्होंने यह भी कहा कि बीते सप्ताह उन्हें जिस तरह का समर्थन मिला है, उससे पहले उन्हें इस तरह का समर्थन कभी नहीं मिला।
पेलोसी ने सदन में अपने संबोधन में कहा कि सदन अमेरिका का वह टाउन हॉल होना चाहिए, जहां लोगों की आवाज सुनाई जाए.
उन्होंने कहा कि वह दो दलीय व्यवस्था में फिर से रिपब्लिकन पार्टी के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं.
VIDEO: क्या अमेरिका-पाकिस्तान के दोस्ती के दिन पूरे हुए ?
दम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar Singhकौन हैं गजाला हाशमी, अमेरिका के वर्जीनिया में चुनी गईं लेफ्टिनेंट गवर्नर
Written by: तिलकराजभारत से कितना अलग होता है अमेरिका का मेयर चुनाव? क्या होती हैं पावर, जानें हर सवाल का जवाब
Written by: मुकेश बौड़ाई© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.