Key players behind victory of Donald Trump: अमेरिकी लोगों ने अगले चार साल के लिए देश शासन की बागडोर पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में दे दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. ट्रंप ने परिणाम से एक दिन पहले तक करीबी मुकाबला कहे जाने वाले चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. अभी भी तीन राज्यों में काउंटिंग जारी है और यहां पर भी ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी लीड बनाए हुए है. अभी तक जिन राज्यों से परिणाम आ चुके हैं वहां से डोनाल्ड ट्रंप ने 295 इलेक्टोरल वोट्स हासिल कर लिए हैं और कमला हैरिस ने 226 इलेक्टोरल वोट्स हासिल किए हैं. जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट्स से कहीं ज्यादा ट्रंप हासिल कर चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप की जीत रिपब्लिकन पार्टी की जीत है और उन पार्टी के लोगों की जीत है जिन्होंने लगातार उनके लिए प्रचार किया. डोनाल्ड ट्रंप की अपनी भी प्रचार टीम थी जिसने जीत में अहम भूमिका निभाई है. डोनाल्ड ट्रंप ने दो लोगों का नाम खुलकर लिया जिनमें सूजी वाइल्स और क्रिस लासिविटा का नाम शामिल रहा.
सूजी वाइल्स (Suzy Wiles)
डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान को लीड सूजी वाइल्स ने किया. सूजी वाइल्स ने ट्रंप के चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की थी. कई बार मंचों पर सूजी को ट्रंप के साथ देखा भी गया है. ट्विटर पर सूजी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन 31 अक्तूबर को एक ट्वीट को साझा कर उन्होंने बताया कि वे क्या कर रही थीं. उन्होंने इस ट्वीट में ट्रंप के साथ एक मंच की तस्वीर शेयर की है. उन्हें पार्टी के नेता माइक क्रिस्पी ने जीत के लिए मेहनत करने और कैंपेन को लीड करके जीत तक पहुंचाने की बधाई दी है.
क्रिस लासिविटा (Chris LaCivita)
ट्रंप की जीत में दूसरी सबसे अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति का नाम क्रिस लासिविटा है. वह ट्रंप के प्रचार के सह-मैनेजर रहे. इन्होंने सूजी वाइल्स की पूरी मदद की. लासिविटा रिपब्लिकन पार्टी से काफी समय से जुड़े रहे हैं. ये पहले ही कैंपेने मैनेजमेंट का काम करते रहे हैं. गौर करने के बाद यह है कि लासिविटा उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में ट्रंप की हार के बाद हुए दंगे और विरोध प्रदर्शनों के लिए ट्रंप को जिम्मेदार बताया था. यह अलग बात है कि बाद में उन्होंने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. ट्रंप की 2024 की जीत के बाद उन्होंने अमेरिका का लहराते हुए एक झंडा शेयर किया है और लिखा है... फीलिंग राइट नाउ
जेडी वेंस (JD Vance)
डोनाल्ड ट्रंप के डिप्टी जेडी वांस हैं. यानी डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति बनेंगे तो यह उपराष्ट्रपति का पद संभालेंगे. पूरे चुनाव अभियान जेडी वांस की भूमिक काफी अहम रही. डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वांस ने कई चुनावी सभाएं की और लोगों को रिपब्लिकन की सरकार बनवाने के लिए मत देने की अपील की. उनकी अपील आखिरकार रंग लाई है और पार्टी ने जीत दर्ज की है. कहा जा रहा है कि वांस ने स्विंग स्टेट्स पर ज्यादा फोकस किया था. अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट हैं और इस बार सातों के सातों स्विंग स्टेट में रिपब्लिकन ने जीत दर्ज की है.
डाना व्हाइट (Dana White)
बताया जा रहा है कि चुनाव में अपने विपक्षी की कमजोरियों को लोगों को समझाना. सरकार की कमजोरी को लोगों को बताना और इस तरह समझाना कि क्या कमी है और वे कैसे इसे बेहतर कर सकते हैं. यह काम करने की जिम्मेदारी डाना व्हाइट ने बखूबी निभाई है. डाना व्हाइट, अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के अध्यक्ष हैं. ट्रंप के बड़े समर्थकों में से एक माने जाते हैं. व्हाइट के रोल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर लोगों के बीच ट्रंप की ताकत और वर्तमान सरकार की कमजोरियों को पेश किया और लोगों के बीच ट्रंप की पकड़ को मजबूत किया. डाना व्हाइट ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत और कमला हैरिस की हार के बाद कहा, यह कर्म है...
डाना व्हाइट ने ज्यादातर ट्वीट में फाइट के वीडियो ही शेयर किए हैं लेकिन एक रीट्वीट में वीडियो ट्रंप का भी शेयर किया है.
विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy)
भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने अपनी एक फार्मा कंपनी बनाई है. वे इस बार चुनाव में भी पार्टी में राष्ट्रपति पद के दावेदार के रूप में खड़े हुए थे लेकिन बाद में ट्रंप आगे निकल गए. उन्होंने खुलकर इस बार ट्रंप का प्रचार किया. उनके कई वीडियो लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुए. विवेक ने प्रश्नोत्तरी का फॉर्मूला अपनाकर लोगों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें कनविंस किया कि वे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को वोट करें. रामास्वामी ने अपने एक ट्वीट में बताया कि डोनाल्ड ट्रंप आखिर क्यों अमेरिका का चुनाव जीते. उन्होंने कहा कि विपक्षी के सारे आरोप फेल हो गए और दो बार जानलेवा हमला झेलने के बाद भी ट्रंप जीत गए.
एलन मस्क (Elon Musk)
अगला नाम एलन मस्क का है. मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. ट्रंप की जीत के साथ ही मस्क की कंपनी के शेयरों के दामों में गजब का उछाल आया. कुल मिलाकर उनकी संपत्ति में और इजाफा हो गया. एलन मस्क इस चुनाव में शुरू से ही डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक रहे हैं. इस बार उन्होंने खुलकर ट्रंप का प्रचार किया. वे कई बार ट्रंप के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर दिखाई दिए. सोशल मीडिया साइट एक्स जिसके मालिक अब एलन मस्क ही हैं ने कई बार ट्रंप के समर्थन में ट्वीट किए हैं. इस चुनाव में मस्क ने ट्रंप की पार्टी को प्रचार को खासा चंदा दिया है. ट्विटर पर ट्रंप की जीत के बाद अगली सुबह मस्क ने अमेरिकी झंडे के साथ सैल्युट करते हुए फोटो शेयर की है.
किसी देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने के लिए किसी पार्टी के नेता और पार्टी के हर कार्यकर्ता को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए इसमें कोई दो राय नहीं कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में भी ऐसा ही हुआ है.
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.