Viral Thai hippo Moo Deng predicts: थाईलैंड की प्यारी पिग्मी हिप्पो, Moo Deng, अब इंटरनेट पर सिर्फ क्यूटनेस की वजह से नहीं, बल्कि अपने "पॉलिटिकल प्रेडिक्शन" के लिए भी फेमस हो रही है. हाल ही में थाईलैंड के एक ज़ू में हुए मज़ेदार इवेंट में, Moo Deng ने 2024 के यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन का “विजेता” चुनकर अपने फैन्स को हैरान कर दिया. अमेरिकन प्रेसिडेंट इलेक्शन कैंडिडेट्स के बीच ये मुकाबला था दो खूबसूरत कद्दुओं के रूप में....एक पर लिखा था “ट्रम्प” और दूसरे पर “हैरिस” और Moo Deng ने जो चुना, वो हैरान करने वाला था.
वीडियो में देखा गया था कि Moo Deng ने सीधे ट्रम्प वाले कद्दू की ओर बढ़कर उसे खाना शुरू कर दिया, जबकि हैरिस वाला कद्दू पास ही बड़े हिप्पो के लिए रह गया. पहले तो इस वीडियो को हल्के अंदाज़ में लिया गया था और लोगों ने इसे एक मस्ती-मजाक के इवेंट के रूप में देखा, लेकिन अब जब Moo Deng का अंदाज़ा सही साबित हो गया है, तो सोशल मीडिया पर उसे "हिप्पो फॉर्च्यून टेलर" के नाम से सराहा जा रहा है.
ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Moo Deng के फैन्स ने इस घटना को खूब शेयर किया. एक यूजर ने लिखा, “हमारे पास एक नया ऑरेकल हिप्पो है, Moo Deng” वहीं, दूसरे ने कहा, “इस हिप्पो की प्रेडिक्शन पावर को कम मत समझो, अगला चुनाव भी इसी से करवाना चाहिए.”
यहां देखें पोस्ट
लेकिन जहां एक तरफ लोग Moo Deng की इस अद्भुत "पॉलिटिकल इनसाइट" पर हंसी-ठिठोली कर रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि ये सब सिर्फ एक संयोग है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “Moo Deng का करियर अब चुनावी विश्लेषक के तौर पर सेट हो गया है.” हालांकि ये इवेंट एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में किया गया था, लेकिन इसने लोगों का ध्यान खींच लिया है. चुनाव के उस तनावपूर्ण माहौल में Moo Deng की इस मस्ती ने एक नई खुशियों की लहर ला दी थी. ट्रम्प के समर्थकों के बीच Moo Deng की लोकप्रियता ने आसमान छू लिया और इसे लेकर अब तक लोगों में खूब चर्चा हो रही है.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
Breaking News: LoC के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया
Edited by: चंदन वत्सLive Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha Shekharग्रेटर नोएडा में साउथ कोरिया के युवक की हत्या, मणिपुक की प्रेमिका पर आरोप
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर, अभिषेक पारीक© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.