• Home/
  • चुनाव परिणाम के अगले दिन जो बाइडेन गए चर्च और ट्रंप पहुंचे गोल्फ कोर्स

चुनाव परिणाम के अगले दिन जो बाइडेन गए चर्च और ट्रंप पहुंचे गोल्फ कोर्स

गोल्फ कोर्स में डोनाल्ड ट्रंप.
वाशिंगटन: 

अमेरिका में चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) रविवार की प्रार्थना के लिए गिरजाघर गए जबकि निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) वजीर्निया में स्थित गोल्फ कोर्स पहुंचे. बाइडेन डेलावेयर में न्यू कैसल काउंटी में ऐतिहासिक रोमन कैथोलिक चर्च सेंट जोसफ गए. उनके साथ उनकी बेटी एश्ले बाइडेन भी थीं.

ट्रंप रविवार की सुबह वाशिंगटन से वर्जीनिया में स्थित गोल्फ कोर्स पहुंचे. गोल्फ कोर्स के इर्द गिर्द कई लोग खड़े थे जिनके हाथों में तख्तियां थीं. इनमें से एक तख्ती पर लिखा था, ‘‘ट्रंप्टी डंप्टी हेड एक ग्रेट फॉल.''

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद कमला हैरिस द्वारा लिखी गईं और उनके बारे में लिखी गईं किताबों की बिक्री बढ़ गई हैं. रविवार को अमेजन की शीर्ष 10 किताबों में से चार किताबें नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के बारे में थीं या उनके द्वारा लिखी गईं थीं.

इन किताबों में हैरिस द्वारा लिखी गई बच्चों की किताब ‘सुपरहीरोज आर एवरीवेयर', उनका संस्मरण, “द ट्रूथ्स वी होल्ड: एन अमेरिकन जर्नी”, उनकी संबंधी मीना हैरिस द्वारा लिखी गई बच्चों की किताब “कमला एंड माया बिग आईडिया” और निक्की ग्रिम्स की किताब “कमला हैरिस: रूटेड इन जस्टिस” शामिल हैं.

कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति होंगी. नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल की लिखी बच्चों की किताब ‘जोई: द स्टोरी ऑफ जो बाइडेन' को सूची में 14वां स्थान दिया गया था.

Share this story on