• Home/
  • LIVE NEWS UPDATES : आज से शुरू हुई छठ पूजा, अमेरिका में आज वोटिंग

LIVE NEWS UPDATES : आज से शुरू हुई छठ पूजा, अमेरिका में आज वोटिंग

LIVE NEWS UPDATES : आज से शुरू हुई छठ पूजा, अमेरिका में आज वोटिंग
नई दिल्ली: 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने एक बड़ा बयान दिया है. शरद पवार ने राजनीति से रिटायरमेंट होने का हिंट देते हुए आज कहा है किअब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए. 'मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता. चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए.

सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा की शुरुआत आज नहाय-खाय से हो से हो रही है. दिल्ली के जहांगीरपुरी के मंदिर में पथराव की घटना सामने आई है. इसके बाद से ही वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. कुछ घंटे पहले ही जहांगीरपुरी के एक मंदिर में बाहरी तरफ से पहले एक पत्थर अंदर फेंका जाता है और इसके बाद अंदर मौजूद लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हो गया. इस वजह से वहां भगदड़ भी मच गई. घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और फिर वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. इसी बीच सर्वे में सामने आया है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय स्तर पर और अधिकांश स्विंग राज्यों में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में आज दो अहम मामलों पर सुनवाई होगी. इनमें से एक यूपी में मदरसों का मामला है और दूसरा क्या निजी संपत्ति को सामुदायिक संसाधन माना जा सकता है.

LIVE UPDATES

Nov 05, 2024
13:39 (IST)
'अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए': शरद पवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच एनसीपी नेता शरद पवार ने राजनीति से रिटायरमेंट होने का हिंट दिया है. उन्होंने कहा कि  अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए. उन्होंने कहा मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता. चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए. नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।.
Nov 05, 2024
12:15 (IST)
नहाय खाय के साथ शुरू हुई चार दिवसीय छठ पूजा
चार दिवसीय छठ पूजा शुरू हो गई है. आज पहले दिन श्रद्धालु 'नहाय खाय' की रस्म पूरी कर रहे हैं और अयोध्या में राम की पैड़ी छठ घाट से इसका वीडियो भी सामने आया है. 
Nov 05, 2024
11:57 (IST)
यूपी के 16 हजार मदरसों को बड़ी राहत
सुप्रीम कोर्ट से यूपी के मदरसों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने 17 लाख छात्रों के भविष्य पर अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मदरसा अधिनियम को संवैधानिक करार दिया है और इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है. यूपी मदरसा शिक्षा एक्ट 2004 को असंवैधानिक घोषित करने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट ने यह कहकर गलती की कि यदि कानून धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन करता है तो उसे रद्द किया जाना चाहिए. राज्य शिक्षा के मानकों को विनियमित कर सकता है. शिक्षा की गुणवत्ता से संबंधित नियम मदरसों के प्रशासन में हस्तक्षेप नहीं करते. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अधिनियम की विधायी योजना मदरसों में निर्धारित शिक्षा के स्तर को मानकीकृत करना है. मदरसा अधिनियम मदरसों के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करता है. ⁠इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करना है ⁠और यह राज्य के सकारात्मक दायित्व के अनुरूप है ⁠जो यह सुनिश्चित करता है कि छात्र उत्तीर्ण होकर सभ्य जीवनयापन करें. कोर्ट ने कहा, बोर्ड और राज्य सरकार के पास शिक्षा का मानक निर्धारित करने के लिए पर्याप्त शक्तियां हैं.
Nov 05, 2024
11:52 (IST)
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद मामला
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मस्जिद मामले में सुनवाई के दौरान मस्जिद समिति के वरिष्ठ वकील ने इस मुद्दे में अयोध्या मामले के निर्णय और सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत वाद प्रस्तुत करने के नियमों का संदर्भ देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देते हुए तर्क रखे. सीनियर एडवोकेट हुजैफा अहमदी ने सीमा के संबंध में प्रक्रिया नियमों का हवाला दिया. जस्टिस खन्ना ने उनको टोका कि आप कृपया अध्याय 11 देखें. यह अपील ज्ञापन के कानूनी मुद्दे का उत्तर देता है. एकल न्यायाधीश के आदेश के विरुद्ध अपील उसी न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष की जा सकती है. हिंदू याचिकाकर्ताओं के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि प्रक्रिया नियमों के अध्याय 8 और 9 के तहत भी नियम हैं. जस्टिस खन्ना ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर विचार कर आप दो हफ्ते बाद उच्च न्यायालय के समक्ष अपील की वैधता पर लिखित सारांश दें.
Nov 05, 2024
11:01 (IST)
निजी संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
निजी संपत्ति मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं है. कुछ निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन हो सकती हैं. 9 जजों की संविधान पीठ ने यह फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने 1978 से लेकर अभी तक के सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों को पलटते हुए यह फैसला सुनाया है. 
Nov 05, 2024
10:14 (IST)
सलमान खान को फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली धमकी
एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर धमकी मिली है. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है जिसमें लिखा है, "यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उसे जान से मार देंगे. हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है." इस शख्स की तलाश जारी है. 
Nov 05, 2024
10:13 (IST)
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामला : हरियाणा, राजस्थान में आरोपियों की तलाश कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की 5 टीमें फिलहाल महाराष्ट्र से बाहर हैं, जो हरियाणा और राजस्थान में आरोपियों की तलाश कर रही हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार राजस्थान से आए थे, जबकि हत्या के मास्टरमाइंड जीशान की तलाश के लिए हरियाणा में टीमें तैनात की गई हैं. 
Nov 05, 2024
09:08 (IST)
पीएम मोदी ने फोन कर ली शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. शारदा जी के बेटे अंशुमन सिन्हा को पीएम ने फोन किया और कहा कि बिलकुल मजबूती से कराएं इलाज. शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में कल से ही वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं. पीएम मोदी ने आज सुबह फोन कर उनका हालचाल जाना है. 
Nov 05, 2024
09:06 (IST)
खालिस्तानी हमले के बाद कनाडा के ब्रैमप्टन में मंदिर के बाहर भीड़ हुई जमा
3 नवंबर को खालिस्तानी हमले के बाद 4 नवंबर की शाम को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर तथा समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई. एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडा के राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को और समर्थन न देने का दबाव डाला.
Nov 05, 2024
08:03 (IST)
दिल्ली के नांगलोई और अलीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
गोगी गैंग के बदमाशों ने कल रात दिल्ली के नांगलोई और अलीपुर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की. माना जा रहा है कि रंगदारी के लिए ही ये फायरिंग की गई थी और बदमाशों द्वारा छोड़ी गई पर्ची में गोगी गैंग के बदमाशों का नाम लिखा हुआ है. खबर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Nov 05, 2024
07:03 (IST)
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक एक ही समुदाय के लोगों के बीच यह पथराव किया गया है लेकिन आखिर ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. 
No more content

Share this story on

और ख़बरें