अमेरिका ने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है जिसमें कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आती है तो भारत अपने परमाणु सिद्धांत को संशोधित करेगा।
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि इस चुनाव में हम उस पार्टी के रुख पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे जो चुनावों में सत्ता के लिए मुकाबला कर रही है। लेकिन हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कल नयी दिल्ली में जारी घोषणापत्र के मुताबिक भाजपा ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह भारत के परमाणु सिद्धांत का विस्तार से अध्ययन करेगी और इसे संशोधित और अद्यतन करेगी ताकि इसे वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रासंगिक बनाया जा सके।
अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान साकी ने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन चीजों पर हम भारत सरकार के साथ विचार-विमर्श करते हैं।
बाद में विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका, नीतिगत मामले के तौर पर चुनाव के बीच में किसी भी राजनीतिक पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेगी।
Breaking News: दुर्गापुर में अवैध कोयला चोरी के दौरान धंसान, कई लोगों के दबे होने की आशंका
Edited by: चंदन वत्सLive Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha Shekharग्रेटर नोएडा में साउथ कोरिया के युवक की हत्या, मणिपुक की प्रेमिका पर आरोप
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर, अभिषेक पारीक© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.