US Presidential Election Results 2020 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. प्रेसिडेंसी जीतने के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को कुल 270 इलेक्टोरल्स की जरूरत है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे तक बाइडेन और ट्रंप लगभग बराबर स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, ट्रंप ने इसके उलट एक ट्वीट कर कहा है कि उनकी स्थिति पूरे अमेरिका में अच्छी दिख रही है.
ट्रंप ने नतीजे आने के बीच ही ट्वीट कर कहा, 'हम पूरे देशभर में अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. धन्यवाद.'
इसके पहले वोटिंग के दौरान ट्रंप ने वोटरों को वोट देने के लिए उत्साहित करते हुए अपना एक छोटा सा डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि 'बाहर निकलिए और वोट करिए. मेरे प्रशासन में देश की अर्थव्यवस्था 33.1 फीसदी की दर से बढ़ रही है, जो अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. अगला साल अमेरिकन इतिहास में सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था का साल होगा.'
अगर इलेक्टोरल्स की बात करें तो बाइडेन को अभी तक 270 में से 215 और ट्रंप को 164 इलेक्टोरल मिले हैं. फ्लोरिडा जैसे अहम राज्य में दोनों के बीच बहुत क्लोज फाइट है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर दोनों के बीच बहुत करीबी लड़ाई चल रही है. हालांकि, अभी बैलट वोटों की काउंटिंग हो रही है लेकिन इन खबरों के बीच ट्रंप की कैंपेनिंग टीम ने दावा किया है कि ट्रंप फ्लोरिडा में जीत चुके हैं.
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.