US President Election Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है और दुनिया बड़ी बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रही है. मौजूदा हालात में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं.उन्होंने अभी तक जीत दर्ज नहीं की है लेकिन वह धीरे-धीरे बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं. बताते चलें कि अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी बन गए हैं और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की खबर के मुताबिक चार नवंबर तक बाइडेन को 7.07 करोड़ मत मिल चुके थे जो अब तक के राष्ट्रपति चुनाव में किसी प्रत्याशी को मिले सबसे अधिक मत हैं.
No one is going to take our democracy away from us. Not now, not ever.
- Joe Biden (@JoeBiden) November 6, 2020
America has come too far, fought too many battles, and endured too much to let that happen.
I ask people to stay calm.
- Joe Biden (@JoeBiden) November 5, 2020
The process is working.
The count is being completed.
All of the recent Biden claimed States will be legally challenged by us for Voter Fraud and State Election Fraud. Plenty of proof - just check out the Media. WE WILL WIN! America First!
- Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2020
ANY VOTE THAT CAME IN AFTER ELECTION DAY WILL NOT BE COUNTED!
- Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2020
STOP THE COUNT!
- Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2020
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया
Reported by: भाषाजिन्हें बनाया अमेरिका का नया शिक्षा मंत्री, उन्हीं के पति का ट्रंप ने दुनिया के सामने मुंडवा दिया सिर, देखें VIDEO
Edited by: शालिनी सेंगरTrump Tracker: ट्रंप की 'कैबिनेट पसंद' बनी पाकिस्तान की टेंशन, शरीफ सरकार की उड़ी 'नींद'
Reported by: NDTV इंडिया, Edited by: रितु शर्माTrump Tracker: ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव नियुक्त किया
Reported by: NDTV इंडिया, Edited by: रितु शर्माअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें ट्रंप दुनिया के सामने रेसलिंग रिंग में विंस का हेड शेव करते नजर आ रहे हैं.
सीनेटर मार्को रुबियो को अगले अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने भारत का समर्थन करने वाला एक विधेयक पेश किया था, जिससे रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में खतरे की घंटी बज गई थी.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता रहे स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार प्रमुख नियुक्त किया है. ट्रंप ने घोषणा की कि चेउंग "राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में व्हाइट हाउस में वापस लौटेंगे".
अमेरिकी आम चुनाव में कमला हैरिस का समर्थन करने वालीं अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया ने खुलासा किया कि उनका परिवार अब संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं रहता है.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पोती काई ट्रंप ने अपने दादा की चुनाव में कमला हैरिस पर जीत के बाद रात में अपने परिवार के जश्न के दृश्य साझा किए हैं. उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) के साथ ट्रंप परिवार की तस्वीर भी शेयर की है. 17 साल की काई ट्रंप यूट्यूब व्लॉगर हैं. उनके 1,78,000 सब्सक्राइबर हैं. वे अपने जीवन के विभिन्न पलों को पोस्ट करती रहती हैं. अपने ताजा वीडियो में उन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल पर अपने विचार साझा किए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी सौंप दी है. एपी के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार को यह जानकारी दी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि "डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हराते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत के कुछ दिन बाद गुरुवार (7 नवंबर) को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से पुतिन को फोन किया था".
बिटकॉइन (Bitcoin) रविवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसके पीछे कारण यह है कि व्यापारियों का अनुमान है कि डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की व्हाइट हाउस में वापसी क्रिप्टोकरेंसी के लिए अच्छी होगी. डिजिटल मुद्रा ने अपने इतिहास में पहली बार दोपहर 12:00 बजे के तुरंत बाद 80,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 से अधिक वोट की जरूरत होती है. ट्रंप को अब तक 312 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं.