US Election Results: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजों के बीच डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के हजारों समर्थक बुधवार की शाम न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतर आए. न्यूयॉर्क में बाइडेन समर्थकों ने जहां राष्ट्रपति चुनावों में हरेक वोट की गिनती कराने की मांग की वहीं, डेट्रॉयट में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने मिशिगन राज्य में वोटों की गिनती रोकने की मांग की.
बाइडेन के समर्थकों ने न्यूयॉर्क में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. वे सभी फिफ्थ एवेन्यू से पैदल मार्च करते हुए मैनहट्टन के ग्रीनविच विलेज के मध्य में वाशिंगटन स्क्वायर पार्क की ओर पैदल मार्च करते हुए गए. न्यूयॉर्क डेमोक्रेट्स के प्रभुत्व का इलाका है.
जो बाइडेन समर्थक सारा बोयागियन ने कहा, "हमें इस चुनाव में हर वोट की गिनती करने की आवश्यकता है." प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस की कड़ी निगरानी में गिनती होनी चाहिए और उसकी रक्षा की जानी चाहिए.
जो बाइडेन जीतें या डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिका से रिश्तों पर नहीं पड़ेगा असर : विदेश सचिव
29 वर्षीय सारा ने कहा, "डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव से पहले प्रत्येक वोट की गिनती का दावा किया है. हम इस प्रदर्शन के जरिए संदेश भेज रहे हैं कि यह स्वीकार्य नहीं है." 47 साल के जॉन प्रेजर ने कहा, "हमें डर है कि कहीं ट्रंप वोटों को शून्य न कर दें." सॉफ्टवेयर डेवलपर जॉन ने कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि बाइडेन ने जीत हासिल की है, हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि सभी वोटों की गिनती नहीं हो जाती."
उधर, समाचार एजेंसी एएफपी के फोटोग्राफर और सोशल मीडिया पर जारी वीडियो किल्प के मुताबिक, डेट्रॉयट में एक मतगणना केंद्र पर ट्रंप समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन अधिक तनावपूर्ण था. कुछ लोग चिल्ला रहे थे, "वोटों की गिनती रोको". यहां तक कि पूरे मिशिगन में इस तरह की आवाज सुनाई दी. इस बीच अमेरिकी मीडिया ने जो बाइडेन की जीत का एलान कर दिया है. ट्रंप की लीगल टीम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है.
Breaking News: LoC के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया
Edited by: चंदन वत्सLive Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha Shekharग्रेटर नोएडा में साउथ कोरिया के युवक की हत्या, मणिपुक की प्रेमिका पर आरोप
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर, अभिषेक पारीक© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.