US Election Results: अमेरिका (America) में मंगलवार को हुए चुनावों के बीच गुरुवार की सुबह तक वहां मतगणना जारी (US Voting Results) है. रुझानों में डेमोक्रेट जो बाइडेन (Joe Biden) रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से कहीं आगे दिख रहे हैं. जो बाइडेन (Joe Biden) ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह चुनाव जीतेंगे और 270 चुनावी वोटों की जादुई संख्या तक पहुंचने के लिए बैग में पर्याप्त राज्य होंगे. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की आध्यात्मिक सलाहकार (Spiritual Advisor) पाउला व्हाइट (Paula White) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां, उन्होंने ट्रंप के फिर राष्ट्रपति बनने के लिए प्रार्थना की.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाउला व्हाइट कहती दिख रही हैं, 'मुझे जीत की आवाज़ सुनाई देती है. प्रभु कह रहे हैं कि यह हो चुका है. मुझे जीत, जीत, जीत सुनाई दे रही है.' साथ ही उन्होंने कहा, 'अभी स्वर्गदूतों को भेजा जा रहा है.' और फिर यह थोड़ा विचित्र हो गया. वह लैटिन में अपना जप जारी रखती है. वह कहती हैं, 'वे यीशु के नाम पर यहां आ रहे हैं. मैं जीत की आवाज सुनती हूं.'
इस वीडियो पर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अमेरिकियों के लिए अब मैं गंभीर रूप से चिंतित हो रहा हूं.'
देखें Video:
बुधवार को बाइडेन को मिशीगन और विस्कॉन्सिन में जीत मिली, जिसके बाद वो व्हाइट हाउस के और करीब आ गए हैं. हालांकि, ट्रंप की कैंपेनिंग टीम ने मतगणना रोकने के लिए तीन राज्यों में केस फाइल कर दिया. ट्रंप की टीम ने मिशीगन, पेन्सिल्वेनिया और जॉर्जिया में लॉसूट फाइल करने की घोषणा की है, वहीं विस्कॉन्सिन में वोटों की फिर से गणना करने की मांग की है.
दोनों प्रमुख राज्यों में जीत के बाद बाइडेन अपनी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ नेशनल टीवी पर संबोधन देते दिखाई दिए. यहां उन्होंने कहा कि वो अभी अपनी जीत की घोषणा नहीं कर रहे लेकिन 'जब मतगणना खत्म होगी, तो हम ही विजेता होंगे.'
Breaking News: दुर्गापुर में अवैध कोयला चोरी के दौरान धंसान, कई लोगों के दबे होने की आशंका
Edited by: चंदन वत्सLive Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha Shekharग्रेटर नोएडा में साउथ कोरिया के युवक की हत्या, मणिपुक की प्रेमिका पर आरोप
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर, अभिषेक पारीक© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.