• Home/
  • अमेरिकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव: कड़ी टक्‍कर, बैटलग्राउंड 'राज्यों के नतीजों पर टिकी सबकी नजर...

अमेरिकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव: कड़ी टक्‍कर, बैटलग्राउंड 'राज्यों के नतीजों पर टिकी सबकी नजर...

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है

Highlights

  1. जीत के लिए कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट जरूरी
  2. बाइडेन ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में जीत दर्ज की
  3. ट्रंप अलबामा, अर्कांसस, केंटकी, लुइसियाना में हैं आगे
वॉशिंगटन: 

US Results 2020: वाशिंगटन अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना (US Presidential Election) में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) आगे चल रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के साथ उनकी कांटे की टक्कर जारी है. ताजा रिपोर्टों में 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट' में से बाइडेन के 220 और ट्रंप के 213 पर जीत दर्ज करने का दावा किया गया है. ‘फॉक्स न्यूज' के अनुसार बाइडेन 238 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं ‘सीएनएन' के अनुसार बाइडेन को 220 और ट्रंप को 213 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट' पर जीत मिली है.

वोटों की गिनती अधूरी और डोनाल्‍ड ट्रंप ने कर दिया जीत का झूठा दावा, 10 बातें

‘न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के अनुसार बाइडेन को 223 और ट्रंप को 212 पर जीत हासिल हुई है. व्हाइट हाउस (White House) पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट' पर जीत दर्ज करनी होगी.पेनसिल्वेनिया अधिकारियों ने बुधवार तड़के उनके नतीजों के स्पष्ट होने में अभी एक और दिन लगने की बात कही थी. पेनिसिल्वेनिया में महत्वपूर्ण 20 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट' हैं.कई प्रमुख मीडिया संगठनों ने अभी तक मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नोर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और नवेडा जैसे प्रमुख ‘बैटलग्राउंड' राज्यों पर अपने अनुमान घोषित नहीं किए हैं.‘बैटलग्राउंड' उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: भारतीय मूल के चारों डेमोक्रेट सांसद दोबारा निर्वाचित हुए

वहीं बाइडेन ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में जीत दर्ज कर ली है.न्यूयॉर्क में बाइडेन को 22 लाख और ट्रंप को 12 लाख मत मिले.‘न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के अनुसार पूर्व उप राष्ट्रपति ने कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैसाचुसेट्स, न्यू मैक्सिको, वरमोंट और वर्जीनिया में जीत दर्ज कर ली है. जबकि राष्ट्रपति ट्रंप अलबामा, अर्कांसस, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, साउथ डकोटा, टेनेसी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, इंडियाना और साउथ कैरोलाइना में आगे चल रहे हैं.अमेरिका में सभी की नजरें राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं, कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच सर्वाधिक 10 करोड़ से अधिक अमेरिकी, पूर्व-मतदान में अपना वोट डाल चुके हैं .कोरोना वायरस के कारण चुनाव की रात लोगों की भीड़ से खचाखच भरे रहने वाले ‘टाइम्स स्क्वायर' पर सन्नाटा पसरा दिखा.अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार रात को ही शुरू हो गई थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और बाइडन के बीच कांटे की टक्कर



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share this story on