US Election Results : अमेरिका में मंगलवार को हुए चुनावों के बीच गुरुवार की सुबह तक वहां मतगणना जारी (US Voting Results) है. रुझानों में डेमोक्रेट जो बाइडेन (Joe Biden) रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से कहीं आगे दिख रहे हैं. बुधवार को बाइडेन को मिशीगन और विस्कॉन्सिन में जीत मिली, जिसके बाद वो व्हाइट हाउस के और करीब आ गए हैं. हालांकि, ट्रंप की कैंपेनिंग टीम ने मतगणना रोकने के लिए तीन राज्यों में केस फाइल कर दिया. ट्रंप की टीम ने मिशीगन, पेन्सिल्वेनिया और जॉर्जिया में लॉसूट फाइल करने की घोषणा की है, वहीं विस्कॉन्सिन में वोटों की फिर से गणना करने की मांग की है.
दोनों प्रमुख राज्यों में जीत के बाद बाइडेन अपनी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ नेशनल टीवी पर संबोधन देते दिखाई दिए. यहां उन्होंने कहा कि वो अभी अपनी जीत की घोषणा नहीं कर रहे लेकिन 'जब मतगणना खत्म होगी, तो हम ही विजेता होंगे.'
उत्तरी राज्यों मिशीगन और विस्कॉन्सिन में जीत हासिल करने के बाद बाइडेन 264 इलेक्टोरल वोट्स हासिल कर चुके हैं. वहीं, ट्रंप के पास 214 इलेक्टोरल वोट्स हैं. नेवादा में छह इलेक्टोरल वोट्स हैं, यहां पर बाइडेन, ट्रंप से थोड़ा ही आगे चल रहे हैं. वहीं, जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया के भी नतीजे अभी नहीं आए हैं. अगर अकेले नेवादा के छह या फिर बाकी राज्यों के भी इलेक्टोरल वोट्स बाइडेन को मिल जाते हैं, तो वो 270 के बहुमत के आंकड़े पर पहुंच जाएंगे और अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन जाएंगे.
ट्रंप ने बुधवार देर रात ‘बैटलग्राउंड' राज्य पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में अपनी जीत की घोषणा कर दी थी. ‘बैटलग्राउंड' उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘हमने पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में दावा किया है, जहां बढ़त मिल रही थी़. इनके अलावा हम मिशिगन पर भी दावा कर रहे है, जहां बड़ी संख्या में गुप्त रूप से मतपत्रों के होने की जानकारी मिली थी.' उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा था कि चुनवाी प्रणाली की अखंडता को और राष्ट्रपति चुनाव को नुकसान हुआ है. इस बारे में चर्चा की जानी चाहिए.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
छठ और चुनाव, बिहार में एक साथ दो उत्सव
रंधीर कुमार गौतम और केयूर पाठकLIVE: बिहार के इन 3 जिलों में आज तेजस्वी यादव की जनसभा, भरेंगे चुनावी हुंकार
Edited by: श्वेता गुप्ताLIVE: कृषि मशीनरी पर जीएसटी सुधारों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे बैठक
Reported by: हिमांशु शेखर मिश्रा, Edited by: श्वेता गुप्ता© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.