• Home/
  • Trump Tracker: ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव नियुक्त किया

Trump Tracker: ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव नियुक्त किया

Trump Tracker: ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव नियुक्त किया
ट्रंप जनवरी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे.
वाशिंगटन: 

 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की प्रेस सचिव नामित किया है. लेविट ‘व्हाइट हाउस' की वर्तमान प्रेस सचिव कैरीन पियरे का स्थान लेंगी. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस' में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं.

Nov 16, 2024
14:50 (IST)
पुलिस ने मार-ए-लागो के निकट एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अमेरिका पुलिस ने फ्लोरिडा के 'मार-ए-लागो' के निकट एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति गुरुवार रात करीब 9:15 बजे एक छोटी एसयूवी हुंडई कोना से ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब के पास पार्किंग में पहुंचा और ट्रंप से बात करने की मांग की. पुलिस ने इस व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया. बता दें डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद से अपने रिसोर्ट मार-ए-लागो रुके हुए हैं.  

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएसए टुडे की शुक्रवार की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि यह गर्मियों के बाद से मार-ए-लागो में गिरफ्तार किया गया कम से कम तीसरा व्यक्ति है. 
Nov 16, 2024
13:51 (IST)
ईरान के राजनयिक और एलन मस्क के बीच न्यूयॉर्क में सीक्रेट मीटिंग: रिपोर्ट
एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की है. दोनों के बीच यह मीटिंग अरबपति बिजनेसमैन को डोनाल्ड ट्रंप के कॉस्ट कटिंग डिपार्टमेंट का नया संयुक्त प्रमुख बनाए जाने से एक दिन पहले हुई. सीबीएस न्यूज ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि यह बैठक न्यूयॉर्क में राजदूत आमिर सईद इरावानी के निवास पर हुई, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के तरीकों पर चर्चा करना था. रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि विदेश मंत्री पद के लिए नामित मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ज, जो ईरान के कट्टर विरोधी हैं, को इस बैठक के बारे में जानकारी थी या नहीं.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि दो ईरानी अधिकारियों के अनुसार यह बैठक 'सकारात्मक' थी. मस्क ट्रंप की ओर से संभावित परदे के पीछे के वार्ताकार के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने मध्य पूर्व और यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने का वादा किया.

Nov 16, 2024
13:44 (IST)
भारतीय-अमेरिकी ट्रंप प्रशासन से बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करेंगे
भारतीय-अमेरिकी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने आदि कार्रवाई करने की मांग को लेकर अगले साल नए ट्रंप प्रशासन तथा कांग्रेस से संपर्क करने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रभावशाली नेता ने यह जानकारी दी. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर हालिया बयान से उत्साहित भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डॉ. भरत बराई ने विश्वास जताया कि ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर दक्षिण एशियाई राष्ट्र बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
Nov 16, 2024
12:27 (IST)
भारतीय-अमेरिकी नेता ने बताया आखिर किस वजह से सुमदाय ने ट्रंप को किया वोट
भारतीय-अमेरिकी नेता डॉ भरत बराई ने कहा है कि समुदाय ने डोनाल्ड ट्रम्प को आंशिक रूप से बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में उनके कड़े बयान के कारण वोट दिया था, लेकिन अब उनका मूल्यांकन इस आधार पर किया जाएगा कि वह पद संभालने के बाद क्या करते हैं।
Nov 16, 2024
11:56 (IST)
विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया
उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती का संकेत दिया है. रामास्वामी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) का प्रभारी नामित किया गया है.

भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने बृहस्पतिवार को फ्लोरिडा के 'मार-ए-लागो' में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ''मैं और एलन मस्क ऐसी स्थिति में हैं कि हम लाखों गैर निर्वाचित संघीय नौकरशाहों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. हम इस तरह देश को बचाएंगे।''
Nov 16, 2024
10:03 (IST)
ट्रंप ने स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस संचार निदेशक नियुक्त किया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता रहे स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार प्रमुख नियुक्त किया है. ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि चेउंग "राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में व्हाइट हाउस में वापस लौटेंगे. उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति के विशेष सहायक और स्ट्रैटेजिक रिस्पॉन्स इन चार्ज के रूप में कार्य किया था. उनका उस समय कार्य आने वाली चुनौतियों से निपटना और आगामी मुद्दों पर प्रतिक्रिया की योजना बनाना था.
Nov 16, 2024
09:42 (IST)
ट्रंप ने लेविट की जमकर तारीफ की
ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ''लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, '' कैरोलिन बुद्धिमान, दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक अत्यंत प्रभावी वक्ता हैं.'' ट्रंप ने कहा, '' मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी...'
No more content

Share this story on

और ख़बरें