• Home/
  • पुतिन ने ‘रूस समर्थक’ अमेरिकी उम्मीदवार को समर्थन की पेशकश की

पुतिन ने ‘रूस समर्थक’ अमेरिकी उम्मीदवार को समर्थन की पेशकश की

मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बगैर अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर इस रिपब्लिकन उम्मीदवार के समर्थन की पेशकश कर दी. पुतिन ने पत्रकारों से कहा, ‘अमेरिका में जो हो रहा है उस पर हम पूरा ध्यान लगाए हुए हैं.

निश्चित तौर पर उसके साथ सहानुभूति है जिसने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि रूस के साथ समानता के आधार पर संबंध बनाने की जरूरत है.’ उनकी यह टिप्पणी स्पष्ट तौर पर ट्रम्प के लिए थी जिन्होंने पुतिन के साथ काम करने को तैयार रहने की बात की है.

यही नहीं, एक बार तो ट्रम्प ने यहां तक कह दिया था कि पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अधिक सक्षम नेता हैं. पुतिन अब तक किसी भी अमेरिकी उम्मीदवार का खुलकर समर्थन से इंकार करते आ रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share this story on