• Home/
  • Corona Lockdown: कोरोनावायरस के चलते घर से ही TOEFL, GRI की परीक्षा देंगे स्‍टूडेंट

Corona Lockdown: कोरोनावायरस के चलते घर से ही TOEFL, GRI की परीक्षा देंगे स्‍टूडेंट

TOEFL और GRI की परीक्षा घर में ही आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: 

Coronavirus: कोरोनावायरस से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए चीन और ईरान को छोड़कर अन्य देशों के छात्र घर बैठे ही परीक्षा दे सकेंगे. शैक्षणिक जांच सेवा (ईटीएस) से यह जानकारी मिली है. कोरोनावायरस के प्रकोप को देखेत हुए पूरी दुनिया में यह परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी.

टीओईएफएल  (TOEFL)  कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक श्रीकांत गोपाल ने बताया, ‘‘ कोरोनावायरस से प्रभावित दुनिया भर के छात्रों के लिए घर पर ही समाधान निकाला गया है. केंद्रों पर परीक्षा होने के लिए स्थिति ठीक होने तक टीओईएफएल और जीआरआई परीक्षा घर पर ही आयोजित होगी.''

उन्होंने कहा कि घर पर परीक्षा होने में उच्च स्तर के मानकों, विश्वसनीयता और सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा और इसमें वास्तविक समय में मानवीय निगरानी समेत कृत्रिम मेधा तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा.

SSC ने कैंसिल किए ये एग्जाम
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL 2019) एग्जाम और जूनियर इंजीनियरिंग एग्जाम (JE) पहले ही स्‍थगित कर चुका है. लेकिन इन दो एग्जाम के अलावा कई दूसरे एग्जाम भी स्‍थगित किए जा सकते हैं. दरअसल, देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते हालातों के मद्देनजर स्कूल से लेकर एंट्रेंस और रिक्रूटमेंट एग्जाम तक स्‍थगित करने पड़े हैं



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share this story on