वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के जरिए निकाह की एक क्लिप वायरल (Viral Video) हो रही है. कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच, लोगों को सार्वजनिक सभाओं से बचने और अपने घरों को नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है. बिहार (Bihar) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी इस जोड़े ने शादी करने का एक नया तरीका खोजा. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. कपल ने टीवी पर एक दूसरे को देखकर तीन बार 'कुबूल है' कहा.
निकाह का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा, "बिहार के पटना में एक जोड़े का 'निकाह' राज्य में तालाबंदी के बीच कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.''
देखें Video:
#WATCH Bihar: 'Nikah' of a couple was performed through video conferencing in Patna yesterday, amid lockdown in the state due to #COVID19. pic.twitter.com/WtQaiZCuyH
— ANI (@ANI) March 24, 2020
वीडियो में बिहार के पटना में अलग-अलग जगहों पर बैठे दो लोगों को वीडियो कॉल के जरिए शादी करते दिखाया गया है. वीडियो में ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि दीवार पर एक टीवी टंगी हुई है, जहां दूल्हे को देखा जा सकता है.
कुछ सेकंड के बाद, लोग एक-दूसरे से गले मिलने लगते हैं. लोग एक-दूसरे को मुबारक हो कह रहे हैं. फिर दुल्हन को टेलीविजन के सामने लाया जाता है और युगल शादी करने के बाद पहली बार एक-दूसरे को देखते हैं.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीHealth tips : हम आपको यहां पर 5 ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको चिलचिलाती गर्मी और लू से बचाने में मदद कर सकते हैं...
कोरोना वायरस का नाम सुनकर आज भी लोग डर जाते हैं और वो खौफनाक मंजर याद आ जाता है, जब इस वायरस के कारण लोगों को लंबे समय तक घरों के अंदर बंद रहना पड़ा था. कई लोगों को अपनों को खोना भी पड़ा था. अभी कोरोना वायरस के जख्म भरे भी नहीं हैं. इस बीच चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.
चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.
CoronaVirus HKU5-CoV-2: चीन का नया कोरोना वायरस आया कहां से, अब तक इस पर कोई आम सहमति नहीं है. लेकिन कुछ स्टडीज के मुताबिक, इसकी वजह भी चमगादड़ ही हैं. यह वायरस चमगादड़ में पनपा और किसी इंटरमीडिएट जानवर के जरिए यह इंसानों में फैला.
केंद्र सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को पहले ही कह दिया है कि हमें समय-समय पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस से संबंधित अपडेट देते रहना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत का निगरानी नेटवर्क सतर्क बना हुआ है. देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौती का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है.
भारत में चीन के खतरनाक एचएमपीवी वायरस की एंट्री हो गई है, जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड में आ गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एचएमपीवी वायरस को लेकर आज बैठक बुलाई है. बता दें कि यूपी के प्रयागराज में इस महीने महाकुंभ मेला लग रहा है, जिसमें करोड़ों लोग जुटेंगे.