वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के जरिए निकाह की एक क्लिप वायरल (Viral Video) हो रही है. कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच, लोगों को सार्वजनिक सभाओं से बचने और अपने घरों को नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है. बिहार (Bihar) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी इस जोड़े ने शादी करने का एक नया तरीका खोजा. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. कपल ने टीवी पर एक दूसरे को देखकर तीन बार 'कुबूल है' कहा.
निकाह का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा, "बिहार के पटना में एक जोड़े का 'निकाह' राज्य में तालाबंदी के बीच कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.''
देखें Video:
वीडियो में बिहार के पटना में अलग-अलग जगहों पर बैठे दो लोगों को वीडियो कॉल के जरिए शादी करते दिखाया गया है. वीडियो में ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि दीवार पर एक टीवी टंगी हुई है, जहां दूल्हे को देखा जा सकता है.
कुछ सेकंड के बाद, लोग एक-दूसरे से गले मिलने लगते हैं. लोग एक-दूसरे को मुबारक हो कह रहे हैं. फिर दुल्हन को टेलीविजन के सामने लाया जाता है और युगल शादी करने के बाद पहली बार एक-दूसरे को देखते हैं.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.