कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आदेश पर पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. मेट्रो सिटी से लेकर गांव शहर हर तरफ 'लॉकडाउन' लागू करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की बात कही जा रही है. एक तरफ शहरों में कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए नजर आते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के छोटे से गांव में रहने वाले लोगों ने लॉकडाउन का शानदार उदाहरण पेश किया है
छत्तीसगढ़ के सियादेही और लसुनुवाही धमतरी जिले के ग्रामीणों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए और गांव की सुरक्षा को ध्यान न में रखते हुए गांव के अंदर जाने वाली मुख्य सड़क पर लकड़ी और बांस का बैरिकेड लगा दिया. सिर्फ इतना ही नहीं एक बोर्ड भी लगा दिया है, जिसमें लिखा है, धारा 144 लगा है, 'बाहरी लोगों को 21 दिनों तक गांव के अंदर प्रवेश निषेध है'. इस बोर्ड पर यह भी लिखा है कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हम सरकार के साथ है. सभी लोगों से निवेदन है कि वह अपने घर में रहे.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का धमतरी ज़िला के लासुनवाही गांव में करीब 500 लोग रहते हैं. यहां रहने वाले लोग रोजी रोटी के लिये खेत और मजदूरी पर ही निर्भर करते हैं. लेकिन जब से पूरे देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है, लोगों ने खुद को गांव में ही कैद कर लिया है.
यहां के लोगों का कहना है कि वह लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करे रहे हैं और वह नहीं चाहते की बाहर से कोई आए और करोना वायरस महामारी का संक्रमण गांव में फैलाए. रोजगार के सवाल पर वो कहते हैं कि इस महामारी का असर हमारे कमाई पर जरूर पड़ा है लेकिन हमने यह सोचा है कि अगर स्वस्थ्य रहे तो बाद में पैसा कमा लेंगे.
इससे पहले भी लॉकडाउन(Lockdown) का पालन करते हुए बस्तर के कांकेर से तस्वीरें आई थी. जब आदिवासी 'सामाजिक डिस्टेंसिंग' का पालन करते हुए पत्तों का मास्क लगाकर खुद की सुरक्षा कर रहे है.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.