India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 2,124 COVID-19 मामले, कल से 26.8 फीसदी ज़्यादा
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 2,124 COVID-19 मामले, कल से 26.8 फीसदी ज़्यादा

भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 2,124 COVID-19 मामले, कल से 26.8 फीसदी ज़्यादा
कोरोना के मामलोंं में दर्ज की गई बढ़ोतरी
नई दिल्ली: 

भारत में कोरोनावायरस : देशभर में पिछले 24 घंटे में 2,124 COVID-19 मामले दर्ज किए गए. वहीं बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुईं. आज सामने आए मामले कल के मुकाबले 26.8 फीसदी ज़्यादा है. दरअसल देश में कल कोरोना के 1,675 मामले सामने आए थे. जबकि कल 31 लोगों की मौत हुई थी. इस लिहाज से साफ मालूम पड़ रहा है कि पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के ज्यादा नए केस दर्ज किए गए.

देशभर में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौरान लोगों को लगातार वैक्‍सीन की डोज दी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 13,27,544 कोरोना की डोज दी गई है, जिसके बाद देश में अब तक वैक्‍सीन की कुल 1,92,67,44,769 डोज लोगों को दी जा चुकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में एक्टिव केसलोएड की संख्या 14,971 पर पहुंच चुकी है. वहीं रिकवरी दर 98.75% है.

पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 1,977 ठीक मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आकंडा अब तक 4,26,02,714 पहुंच चुका है. जबकि पिछले 24 घंटों में 4,58,924 टेस्ट किए गए. जिसके बाद देश में कोरोना टेस्ट का कुल आकंडा 84.79 करोड़ के आंकडे को छू गया.

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई, की गयी है ये तीन मांग

ये भी पढ़ें: सपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल? विधानसभा अध्‍यक्ष से सदन में बैठने की जगह बदलने का आग्रह

ये भी पढ़ें; 'वोट बैंक' कहे जाने पर चिंतित कश्मीरी पंडितों का समूह, दिल्ली सीएम केजरीवाल को बताई अपनी समस्या

VIDEO: आज सुबह की सुर्खियां : 25 मई, 2022

Share this story on

भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 2,124 COVID-19 मामले, कल से 26.8 फीसदी ज़्यादा

न्यूज़रूम से