कोरोनावायरस अपडेट : भारत में 23.7 फीसदी उछाल के साथ पिछले 24 घंटे में 2,628 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 18 लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ ही देश में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 524,525 पहुंच गया है. जबकि अभी तक कुल 42,604,881 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं. इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,414 पहुंच गई है.
सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,13,687 वैक्सीन लगाई गई हैं. अब तक कुल 1,92,82,03,555 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. तेजी के साथ देश में कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है.
Koo App#COVID19 UPDATE 💠192.82 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive 💠India's Active caseload currently stands at 15,414 💠 Recovery Rate currently at 98.75% Read here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1828383 #IndiaFightsCorona - PIB India (@PIB_India) 26 May 2022
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
VIDEO: विधानसभा में मौर्य VS अखिलेश यादव : विकास के कामों को लेकर गर्मा-गर्म बरस
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीImmunity Boosters Food: कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. देश भर में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं.
Coronavirus Update: देश में बुधवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16,159 नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 28 व्यक्तियों की मौत हो गई. देश में कोविड के दैनिक मामलों में 23.5 फीसदी का उछाल आया है. इस दौरान 15,394 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,29,07,327 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
Coronavirus Update: देश में मंगलवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086 नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 19 व्यक्तियों की मौत हो गई. देश में कोविड के दैनिक मामलों में 18.9 फीसदी की कमी आई है. इस दौरान 12,456 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,28,91,933 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
Accor लगभग 110 देशों में मर्क्यूरी ( (Mercure) , इबिस (ibis), फेयरमाउंट (Fairmount) जैसे होटल ब्रांड ऑपरेट करती है. उसे फिलहाल दुनियाभर में 35,000 कर्मचारियों की आवश्यकता है.
This website follows the DNPA Code of Ethics © Copyright NDTV Convergence Limited 2022. All rights reserved.
This website follows the DNPA Code of Ethics © Copyright NDTV Convergence Limited 2022. All rights reserved.