भारत के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. केंद्र समेत कई राज्यों की सरकार ने टीकाकरण अभियान पर खासा जोर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Covid 19 Vaccination in Delhi) में गुरुवार को एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन डेटा रिकॉर्ड हुआ है. बीते दिन 402 वैक्सीनेशन साइट्स पर 27,959 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इससे पहले 22 फरवरी को 27,219 लोगों को टीका लगाया गया था. प्राइवेट सेंटर्स पर 63.73 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ. उपलब्ध 17,800 स्लॉट्स में से वैक्सीनेशन के लिए 11,344 लोग पहुंचे.
दिल्ली के सरकारी सेंटर्स पर 29.48 फीसदी वैक्सीनेशन दर्ज किया गया. उपलब्ध 17,500 स्लॉट्स में से वैक्सीनेशन के लिए 5159 लोग पहुंचे. गुरुवार को जिन्हें वैक्सीन दी गई, उनमें 60 साल से ज्यादा उम्र के 14,328 लोग थे. 45-59 साल के 2175 को-मॉर्बीड लोग थे. 4413 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 2234 हेल्थ केयर वर्कर्स थे. बीते दिन 4809 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. 6 माइनर AEFI मामले रिपोर्ट हुए.
कोरोना का टीका लेने वालों की तादाद 1.6 करोड़ के करीब हुई, कोविशील्ड लेने वाले ज्यादा
गौरतलब है कि बीते दिन भारत में भी पहली बार एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. अभी तक यह आंकड़ा 7-8 लाख के करीब ही रहा है. भारत में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 1 मार्च से बुजुर्गों और 45 साल से ऊपर के बीमार लोगों को भी टीका लगना शुरू हुआ है. इस बार निजी अस्पतालों को भी 250 रुपये के शुल्क पर कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई है.
VIDEO: क्या बच्चों को कोरोना की वही वैक्सीन दी जाएगी जो वयस्कों को दी जा रही है?
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.