कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर के कई देशों में लोग अपने घरों में बंद हैं और अपने चाहनेवालों से दूर रह रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सभी लोग खुद को कोरोनावायरस (COVID-19) से बचा सकें और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर सकें. हालांकि, इसके बाद भी लोगों ने एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढ लिए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दोस्त वीडियो कॉल पर संगीत पार्टी रखते हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर गज़ल बावा ने शेयर किया है, जो वीकेंड पर शादी करने वाली थीं. हालांकि, उन्हें कोरोनावायरस के चलते अपनी शादी को पोस्टपोन करना पड़ा. इस वजह से उनके दोस्तों ने उन्हें एक वर्चुअल संगीत पार्टी देने का तय किया और अब यह वीडियो वायरल हो गया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''हमारे दोस्तों ने हमारे लिए वर्चुअल संगीत पार्टी रखी क्योंकि हम इस वीकेंड पर शादी नहीं कर पाए. इन्होंने हमारा दिन बना दिया.''
Our friends threw us a #BawaMani Virtual Sangeet Party since our wedding couldn't take place this weekend! Our hearts are full of love for these bums who made our day ic.twitter.com/vzPhPat8f2
— Gazal Bawa (@gazalbawa) April 11, 2020
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
Such sweet gesture. Congratulations
— Gaurav Dharmwani (@gaurav8879) April 12, 2020
Great
— prafulok (@prafuloka) April 12, 2020
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीअमेरिका में जो सरकारी साइट Covid.gov, कोरोना से जुड़ी जानकारी देती थी अब उसपर इस विवादास्पद कॉन्सपिरेसी थ्योरी को बढ़ावा दिया जा रहा है कि कोरोना का वायरस एक चीन के वुहान के एक लैब से लीक हुआ था और यही जगह इस महामारी का "असली ओरिजिन" है.
कोविड-19 महामारी के बाद ईरान से पहली चार्टर्ड उड़ान बुधवार को गोवा पहुंची. गोवा पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, ईरान की 'क़श्म एयर' द्वारा संचालित यह उड़ान बुधवार शाम साढ़े छह बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरी.
Health tips : हम आपको यहां पर 5 ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको चिलचिलाती गर्मी और लू से बचाने में मदद कर सकते हैं...
कोरोना वायरस का नाम सुनकर आज भी लोग डर जाते हैं और वो खौफनाक मंजर याद आ जाता है, जब इस वायरस के कारण लोगों को लंबे समय तक घरों के अंदर बंद रहना पड़ा था. कई लोगों को अपनों को खोना भी पड़ा था. अभी कोरोना वायरस के जख्म भरे भी नहीं हैं. इस बीच चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.
चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.
CoronaVirus HKU5-CoV-2: चीन का नया कोरोना वायरस आया कहां से, अब तक इस पर कोई आम सहमति नहीं है. लेकिन कुछ स्टडीज के मुताबिक, इसकी वजह भी चमगादड़ ही हैं. यह वायरस चमगादड़ में पनपा और किसी इंटरमीडिएट जानवर के जरिए यह इंसानों में फैला.