
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के बीच COVID के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. भारत में आज कोरोना के 17,000 से कुछ कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,838 नए कोविड-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,11,73,761 हो गई है. इस दौरान, यानी बीते 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,57,548 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13819 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1.08 करोड़ (1,08,39,894) मरीज खतरनाक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1,76,319 हो गई है यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर की बात करें तो यह 97.01 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मामले 1.58 प्रतिशत पर है. कोरोना से मृत्यु दर 1.41 फीसदी है.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ@MoHFW_INDIA@DeptHealthRes#ICMRFIGHTSCOVID19#IndiaFightsCOVID19#CoronaUpdatesInIndia#COVID19#Unite2FightCoronapic.twitter.com/GaFfYJc2D8
— ICMR (@ICMRDELHI) March 5, 2021
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, 4 मार्च तक 21.99 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें से 7.61 लाख कोरोना टेस्ट गुरुवार को किए गए.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीYoga For Weight Loss: अनियमित दिनचर्या, गड़बड़ भोजन और तनाव... कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं की वजह बन चुके हैं. वजन बढ़ना या मोटापा भी ऐसी ही एक समस्या है.
वैज्ञानिकों ने संक्रमित पिता के शुक्राणु के आरएनए की गहराई से जांच की, जिसमें पता चला कि कोविड संक्रमण ने उन आरएनए अणुओं को प्रभावित किया है जो दिमाग के विकास में शामिल जीन को नियंत्रित करते हैं.
आप उन लोगों में से हैं जो दिन में कई बार, बिना किसी खास वजह के, अपने हाथ धोते रहते हैं, तो हो सकता है यह सिर्फ सफाई पसंद होने की निशानी न हो, बल्कि दिमाग से जुड़ी कोई समस्या हो....
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'आज महाअष्टमी के पावन अवसर पर, मैं दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के चित्तरंजन पार्क गया.'
कर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
