कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बॉलीवुड कलाकार लगातार घर में रहकर अपना समय बिता रहे हैं. कभी कुकिंग तो कभी वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज लगातार फैंस से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में दिशा पटानी (Disha Patani) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा पटानी कह रही हैं कि उन्हें एक बॉयफ्रेंड चाहिए. दिशा पटानी का यह टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
इस वीडियो में दिशा पटानी (Disha Patani) कह रही हैं, "मैं सच एक बॉयफ्रेंड चाहती हूं लेकिन अगर भगवान मुझे चार या उससे ज्यादा दें, तो मैं कौन होती हूं मना करने वाली." दिशा पटानी के इस वीडियो को वूम्प्ला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. दिशा पटानी के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दिशा पटानी (Disha Patani) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म 'मलंग' में देखा गया, जिसमें उनके साथ एक्टर आदित्य रॉय कपूर , अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी थे. वहीं, अब जल्द ही एक्ट्रेस दिशा पटानी सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे (Radhe)' में नजर आएंगी. बता दें कि यह सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'राधे' उनकी दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दिशा 'भारत' में सलमान खान के साथ नजर आ चुकी हैं.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीअमेरिका में जो सरकारी साइट Covid.gov, कोरोना से जुड़ी जानकारी देती थी अब उसपर इस विवादास्पद कॉन्सपिरेसी थ्योरी को बढ़ावा दिया जा रहा है कि कोरोना का वायरस एक चीन के वुहान के एक लैब से लीक हुआ था और यही जगह इस महामारी का "असली ओरिजिन" है.
कोविड-19 महामारी के बाद ईरान से पहली चार्टर्ड उड़ान बुधवार को गोवा पहुंची. गोवा पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, ईरान की 'क़श्म एयर' द्वारा संचालित यह उड़ान बुधवार शाम साढ़े छह बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरी.
Health tips : हम आपको यहां पर 5 ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको चिलचिलाती गर्मी और लू से बचाने में मदद कर सकते हैं...
कोरोना वायरस का नाम सुनकर आज भी लोग डर जाते हैं और वो खौफनाक मंजर याद आ जाता है, जब इस वायरस के कारण लोगों को लंबे समय तक घरों के अंदर बंद रहना पड़ा था. कई लोगों को अपनों को खोना भी पड़ा था. अभी कोरोना वायरस के जख्म भरे भी नहीं हैं. इस बीच चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.
चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चमगादड़ में एक नया कोरोना वायरस, एचकेयू5-सीओवी-2, खोजा है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है.
CoronaVirus HKU5-CoV-2: चीन का नया कोरोना वायरस आया कहां से, अब तक इस पर कोई आम सहमति नहीं है. लेकिन कुछ स्टडीज के मुताबिक, इसकी वजह भी चमगादड़ ही हैं. यह वायरस चमगादड़ में पनपा और किसी इंटरमीडिएट जानवर के जरिए यह इंसानों में फैला.