देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आप घरों के अंदर सुरक्षित रहें, चेहरे पर मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का अभ्यास करें और अपने हाथों को समय-समय धोते रहें. हालांकि, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि सावधानी बरतने के बावजूद देश में स्थिति डरावनी है. इसी बीच एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और टेंशन को भूल जाएंगे.
वीडियो बंदरिया और उसके बच्चे (Monkey With Her Child) का है. देखा जा सकता है कि बंदरिया पेड़ पर बैठी है, उसका बच्चा जैसे ही पेड़ के ऊपर चढ़ने लगता है तो वो उसकी पूंछ पकड़कर नीचें खींच लेती है. बच्चा नीचे आता है और उसको किस करने लगता है. हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को 24 अप्रैल को शेयर किया था.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं इस वीडियो को देखा और ऊपर देखकर भगवान को कहा, 'भगवान, मुझे एक एहसान की जरूरत है. आप मेरी को हग देना और गाल पर किस करना और कहना यह मेरी तरफ से है.''
देखें Video:
इस वीडियो के अब तक 78 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और 900 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.