कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूरे देशवासियों से 21 दिन घर पर रहने व सोशल डिस्टेंस रखने का आह्वान किया है. इसके लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन पर भी रखा गया है, लेकिन इन सबके बीच लगभग रोजाना ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं, जिसमे कुछ गैर-जिम्मेदार लोग घरों से बेवजह बाहर निकल कर अपनी व अपने संपर्क में आने वालों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. यहां तक कि उनकी सुरक्षा में लगे डॉक्टर व पुलिस कर्मियों पर हमले भी कर रहे हैं.
नन्हें मोहनीश की मां पुलिसकर्मी हैं, वो आपसे अपील कर रहे हैं, मां ड्यूटी पर हैं #Lockdown21 में आप घर पर रहें! @narendramodi@PMOIndia@drhiteshbajpai@drharshvardhan@ndtvindia@BJP4India@drramansingh@bhupeshbaghel@RahulGandhipic.twitter.com/qE44wdwNF1
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 3, 2020
ऐसे में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक छोटे से बच्चे की मार्मिक अपील सामने आई है, जिसमें बच्चा हाथ में एक पोस्टर पकड़े हुए है जिसपर लिखा हुआ है कि 'आप लोगों के लिए मेरी मम्मी घर से बाहर हैं आप लोग अपने परिवार के लिए घर से बाहर मत निकलो." बच्चे का नाम मोहनीश सलाम है, जिसकी उम्र महज 3 साल है. मोहनीश की मां पुलिस विभाग में एसआई के पद पर कार्यरत हैं और उनका नाम गुनेश्वरी नरेटी है जो फिलहाल जगदलपुर के कोतवाली थाने में पदस्त हैं.
कोरोना की वजह से आज अपनी जान जोखिम में डालकर भी पुलिस वालों को अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है, जिससे कि देश व समाज सुरक्षित रह सके. ऐसे में इस तीन साल के मासूम बच्चे की अपील सभी को भावुक कर रही है.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीवैज्ञानिकों ने संक्रमित पिता के शुक्राणु के आरएनए की गहराई से जांच की, जिसमें पता चला कि कोविड संक्रमण ने उन आरएनए अणुओं को प्रभावित किया है जो दिमाग के विकास में शामिल जीन को नियंत्रित करते हैं.
आप उन लोगों में से हैं जो दिन में कई बार, बिना किसी खास वजह के, अपने हाथ धोते रहते हैं, तो हो सकता है यह सिर्फ सफाई पसंद होने की निशानी न हो, बल्कि दिमाग से जुड़ी कोई समस्या हो....
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'आज महाअष्टमी के पावन अवसर पर, मैं दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के चित्तरंजन पार्क गया.'
कर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.