India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • लॉकडाउन के दूसरे दिन दिल्ली सरकार का ऐलान, ज़रूरी चीजों की दुकानों और फैक्टरियों को 24 घंटे काम करने की मंजूरी
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

लॉकडाउन के दूसरे दिन दिल्ली सरकार का ऐलान, ज़रूरी चीजों की दुकानों और फैक्टरियों को 24 घंटे काम करने की मंजूरी

लॉकडाउन के दूसरे दिन दिल्ली सरकार  का ऐलान, ज़रूरी चीजों की दुकानों और फैक्टरियों को 24 घंटे काम करने की मंजूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: 

कोरोनावारयस के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन के दूसरे दिन दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में जरूरी चीजों की दुकानों और फैक्टरियों को 24 घंटे काम करने की मंजूरी है. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली में 36 मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में एक मामला बढ़ गया है. जो लोग अभी अपने घरों में नहीं रुक रहे उनसे विनती कि जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तब तक घर से ना निकलें. कल से हमने ई-पास देना शुरू किया है. इसके लिए 1031 पर फोन करें और आपको व्हॉट्सऐप पर पास आ जाएगा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी DM, DCP को कहा गया है कि हर SDM और ACP की जिम्मेदारी होगी कि सब्जी किराना राशन दवाई की दुकानें खोलें और उसमें सामान हो. पुलिसकर्मियों से निवेदन किया गया है कि अगर सड़क पर वह देखे हैं कि कोई दूध वाला दूध लेकर जा रहा है या कोई सब्जी वाला सब्जी लेकर जा रहा है या कोई मूलभूत जरूरत का सामान ले जा रहा है और उसके पास पास नहीं है तो उसको इजाजत दी जाए. होम डिलीवरी की फूड चेन को इजाजत दी गई है कि वह सप्लाई करें

. इनके कर्मचारियों के आई कार्ड प्रूफ माने जाएंगे. जो मूलभूत ज़रूरत के इस्तेमाल की चीजों वाली दुकानें या फैक्टियां हैं, वह 24 घंटे काम कर सकती हैं.इसके अलावा उन्होंने कहा, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर उनकी पत्नी और बेटी को कोरोना हो गया यह दुख की बात है. यह अफवाह फैल रही है कि मोहल्ला क्लिनिक सारे बंद किए जा रहे हैं. मोहल्ला क्लिनिक हम बंद नहीं कर रहे क्योंकि अगर मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए तो लोगों को दूर-दूर बड़े अस्पतालों में जाना पड़ेगा तो मोहल्ला क्लिनिक जारी रहेंगे लेकिन वहां पर हम पूरी एहतियात बरतेंगे. हमारे डॉक्टर भी पूरी एहतियात बरतेंगे. 

वीडियो: सरकार ने 21 दिनों का वक्त ही क्यों तय किया?

Share this story on

लॉकडाउन के दूसरे दिन दिल्ली सरकार  का ऐलान, ज़रूरी चीजों की दुकानों और फैक्टरियों को 24 घंटे काम करने की मंजूरी

न्यूज़रूम से