Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से फैल रहा है. राज्य में मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस बीच, मुंबई में कोरोना से पीड़ित 29 साल की महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की. महिला को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वर्ली में रहने वाली महिला नायर अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसने बुधवार सुबह बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. अग्रीपाड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,687 हो गई. इस खतरनाक वायरस से अब राज्य में 178 लोगों की जान गई है. हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 259 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 350 नए मामले सामने आए और इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के 1756 मामले हैं और यहां अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनिया भर के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 1,306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.