
देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4666 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई की बात करें तो तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. इधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग की अनुमति दी जाएगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए मत्री राजेश टोपे ने कहा, "हम जल्द ही 75,000 रैपिड टेस्ट करेंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने हमें इसके लिए अनुमती दे दी है. हमने मुंबई में धारावी जैसे कुछ क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल करने का भी फैसला लिया है." गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि कोरोनोवायरस को रोकने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल बीमारी से लड़ने के लिए हो रहे अध्ययन के लिए होनी चाहिए न कि कोविड-19 के उपचार के लिए.
‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' मलेरिया के इलाज (Hydroxychloroquine to treat Malaria) में प्रयुक्त होने वाली पुरानी और सस्ती दवा है. पिछले महीने, भारत ने हाइड्रोक्सीलक्लोरोक्वीन के निर्यात ( Hydroxychloroquine Export) पर रोक लगा दी थी, जब ऐसी खबरें आईं कि कोविड-19 (Covid-19) मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन बाद में सरकार ने लगी रोक को हटा दिया था.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीYoga For Weight Loss: अनियमित दिनचर्या, गड़बड़ भोजन और तनाव... कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं की वजह बन चुके हैं. वजन बढ़ना या मोटापा भी ऐसी ही एक समस्या है.
वैज्ञानिकों ने संक्रमित पिता के शुक्राणु के आरएनए की गहराई से जांच की, जिसमें पता चला कि कोविड संक्रमण ने उन आरएनए अणुओं को प्रभावित किया है जो दिमाग के विकास में शामिल जीन को नियंत्रित करते हैं.
आप उन लोगों में से हैं जो दिन में कई बार, बिना किसी खास वजह के, अपने हाथ धोते रहते हैं, तो हो सकता है यह सिर्फ सफाई पसंद होने की निशानी न हो, बल्कि दिमाग से जुड़ी कोई समस्या हो....
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'आज महाअष्टमी के पावन अवसर पर, मैं दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के चित्तरंजन पार्क गया.'
कर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
