कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लोग नियमों का पालन करने के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी सामने आ रहे हैं. कोई ऑक्सीजन के लिए पैसे दान कर रहा है तो कोई निशुल्क लोगों को खाना खिला रहा है. मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक शख्स ने कोविड मरीजों की मदद के लिए कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से उनकी खूब तारीफ हो रही है. ऑटो ड्राइवर जावेद खान ने मरीजों को फ्री में अस्पताल ले जाने के लिए अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील (Auto Driver Converted His Auto Into Ambulance) कर दिया है.
बढ़ते मरीजों के चलते एम्बुलेंस की कमी देखी जा रही है. ऐसे में आम लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जावेद खान भी मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर देखा कि एम्बुलेंस की कमी के कारण लोगों को अस्पतालों में कैसे ले जाया जा रहा है. इसलिए मैंने ऐसा करने का सोचा.'
जावेद खान ने कहा, 'मैंने इसके लिए अपनी पत्नी के गहने बेचे. मैं रिफिल सेंटर के बाहर लाइन में खड़े होकर ऑक्सीजन लेता हूं. मेरा मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर उपलब्ध है. एंबुलेंस न होने पर लोग मुझे फोन कर सकते हैं. मैं 15-20 दिनों से यह कर रहा हूं और 9 गंभीर मरीजों को अस्पताल ले गया हूं.'
एक यूजर ने उनका वीडियो भी शेयर किया है, जहां वो बता रहे हैं कि मरीज की मदद के लिए ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील कर लिया है.
लोगों ने जावेद खान की कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ भी की है...
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.